Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana 2023:मिलेंगे 10000 तक सबको
आज हम बात करने वाले हैं मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के बारे में ,यह मध्य प्रदेश सरकार की योजना है
और वह शुरू हो चुकी है जून 2023, से अब उसके बारे में हम बात करने वाले हैं कि इस योजना में किन किन लोगों को लाभ मिलेगा योजना की सारी डिटेल हमने इस वीडियो में बताई है इसमें किसको कितने रुपए मिलेंगे कब इसका फॉर्म भरना है इसमें संस्थानों को रजिस्ट्रेशन कब करना है यह सारी जानकारी हमने इस वीडियो को आज हम से बताई है
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ ki latest update हमारे youtube चैनल पर जा क्र देखे
अभ्यर्थी पंजीयन
- MMSKY पोर्टल पर अभ्यर्थी पंजीयन पर क्लिक करे ।
- आवश्यक निर्देश एवं पात्रता से सबंधित दस्ताबेजो को ध्यान से पढ़े ।
- यदि आप पात्रता पात्र अभ्यर्थी है तो अपना समग्र आईडी दर्ज करे ।
- समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नं. पर भेजे गये OTP से मोबाइल नं. सत्यापित करे ।
- आपकी समग्र से जानकारी स्वतः ही प्रदर्शित की जाएगी आपके द्वारा एप्लीकेशन सबमिट किये जाने पर आपको SMS से यूजरनाम एवं पासवर्ड प्राप्त होगा, एवं आपको स्वतः ही लॉग इन करवाया जायेगा ।
ये विडियो पूरा देखे: https://www.youtube.com/watch?v=nFKcdO4rQAs