Computer ke types in hindi) कम्प्युटर के प्रकार हिन्दी मे 

sahi jankari hindi mai ब्लॉग मै आपका स्वागत है,आइये दोस्तो जानते है कम्प्युटर के प्रकार (computer ke types in hindi) के बारे मे

आज कल कम्प्युटर का उपयोग अति महत्वपूर्ण हो गया है हर जगह अलग अलग field मे अलग अलग तरह के कम्प्युटर का उपयोग किया जाता है 

जैसे की hospital मे, अनुसंधान मे, ओर defiance मे इन सभी पर अलगअलग तरह के कम्प्युटर का उपयोग किया जाता है 

आइये जानते है कम्प्युटर के प्रकार-

Types of computer In Hindi कम्प्युटर के प्रकार हिन्दी मे

जैसा की हम जानते है की कम्प्युटर के प्रकार अनुप्रयोग ओर साइज़ के आधार पर है 

सबसे पहले बात करते है 

अनुप्रयोग के आधार पर कम्प्युटर के प्रकार(Types of computers based on application In Hindi) –

  1. एनालॉग कंप्यूटर (Analog Computer)
  2. डिजिटल कंप्यूटर (Digital Computer)
  3. हाइब्रिड कंप्यूटर (Hybrid Computer)
Analog vs Digital vs Hybrid Computer | - YouTube

साइज़ के आधार पर कम्प्युटर के प्रकार (Types of Computers based on size)

  1. माइक्रो कंप्यूटर (Micro Computer)
  2. मिनी कंप्यूटर (Mini Computer)
  3. मेनफ़्रेम कंप्यूटर (Mainframe Computer)
  4. सुपर कंप्यूटर (Supercomputer)
  5. वर्कस्टेशन (Workstation)

 अब हम जानते है

अनुप्रयोग के आधार पर कम्प्युटर के प्रकार(Types of computers based on application In Hindi)

1.एनालॉग कंप्यूटर (Analog Computer In Hindi)

एक एनालॉग कंप्यूटर एक ऐसा कंप्यूटर है जो अन्य उपकरणों के साथ संवाद करने के लिए एक एनालॉग

सिग्नल का उपयोग करता है। यह विद्युत धारा, आवृत्ति और प्रतिरोध जैसे भौतिक संकेतों को संचारित करने के लिए एक अनुरूप संकेत का उपयोग करता है।

एनालॉग संकेत को एक डिजिटल संकेत द्वारा दर्शाया जाता है, जिसे फिर कंप्यूटर में प्रेषित किया जाता है। इसके बाद एनालॉग सिग्नल का उपयोग इंटरनेट या मोबाइल फोन जैसे अन्य उपकरणों के

साथ संवाद करने के लिए किया जाता है। एनालॉग संकेत का उपयोग डेटा संचारित करने के लिए किया जाता है, और कंप्यूटर अन्य उपकरणों के साथ संवाद करने के लिए एनालॉग संकेत का उपयोग करता है।

Analog Computer: Examples, Types, and Characteristics!!

2.डिजिटल कम्प्युटर (Digital Computer In Hindi)

एक डिजिटल कंप्यूटर एक उपकरण है जो binary भाषा (0 और 1) पर काम करता है और वर्तमान समय प्रदर्शित करता है। यह वर्तमान समय का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक binary संख्या प्रणाली का भी उपयोग करता है, जिसका उपयोग प्रोग्रामिंग के लिए किया जाता है। आज, डिजिटल कंप्यूटरों को एडवांस कहा जाता है, जो binary संख्याओं तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि विभिन्न उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जा सकते हैं। उनके पास एक बड़ी स्मृति भी होती है, जिसका उपयोग विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए किया जा सकता है। डिजिटल कंप्यूटर में बड़ी मेमोरी क्षमता भी होती है।

digital computer

3.हाइब्रिड कंप्यूटर (Hybrid Computer In Hindi)

हाइब्रिड कंप्यूटर वे कंप्यूटर हैं जो एक एनालॉग कंप्यूटर और एक डिजिटल कंप्यूटर की विशेषताओं को जोड़ते हैं। इस कंप्यूटर सिस्टम के अंतर्गत डिजिटल मशीन और एनालॉग मशीन दोनों एक साथ काम करते हैं, अर्थात हाइब्रिड कंप्यूटर एनालॉग और डिजिटल कंप्यूटर का संयोजन (combination) हैं हाइब्रिड कंप्यूटर के उदाहरण Automated Teller Machine Electrocardiogram Machine, Dialysis machine Ventilator Machine, Ultrasound Machine, ECG Machine, Petrol Pump Machine, CT Scan Machine

साइज़ के आधार पर कम्प्युटर के प्रकार(Types of computers based on size In Hindi)

1.माइक्रो कंप्यूटर (Micro Computer In Hindi)

तकनीक की दृष्टि से अगर हम Micro कम्प्यूटर्स की तुलना बड़े कम्प्यूटर्स जैसे- मिनी कम्प्यूटर, मेनफ्रेम कम्प्यूटर या सुपर कम्प्यूटर से करें तो ये सबसे कम कार्य क्षमता वाले कम्प्यूटर होतें हैं इसके बाद भी हमारे लिए बहुत उपयोगी है आज के समय में Micro कम्प्यूटर का उपयोग है और छोटे-बड़े सभी प्रकार की संस्थाओं व घरों में इनका उपयोग दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। विभिन्न कम्पनियां जो Micro कम्प्यूटर को बाजार में बेचतीं हैं- IBM, Dell, Samsung, HP, Lenovo, Apple, Acer, Asus, Compaq आदि।

प्रथम Micro-Computer 8-बिट Micro-processor चिप से बना था। इसमें Data को इनपुट करने के लिए की-बोर्ड व आउटपुट देखने के लिए मॉनीटर का प्रयोग होता है।

माइक्रो कंप्यूटर क्या होता है? - Quora

2.माइक्रो कंप्यूटर (Micro Computer In Hindi)

मिनी कम्प्युटर पर एक साथ एक से अधिक व्यक्ति काम कर सकते है इस लिए इसे Multi-User कम्प्युटर भी कहा जाता है यह कम्प्युटर Micro कम्प्युटर से बड़ा ओर Super कम्प्युटर से छोटा होता है  यह एक मल्टीप्रोसेसिंग कंप्यूटर है जिसमें दो या दो से अधिक प्रॉसेसर  का उपयोग किया जाता है आईए कम्प्युटर को 4 से 200 तक व्यक्ति  इसे ऑपरेट कर सकते है 

What is the difference between a microcomputer, minicomputer, mainframe  computer, and a supercomputer? - Quora

3.मेनफ़्रेम कंप्यूटर (Mainframe Computer In Hindi)

इस कम्प्युटर का आकार व कार्य करने की  क्षमता mini व micro computer दोनो से ज्यादा होती है। मेनफ्रेम कम्प्यूटर एक शक्तिशाली कम्प्युटर  होते हैं। इन कम्प्यूटरों पर एक साथ एक से अधिक लोग (multi-user) विभिन्न कार्य कर सकते हैं। इसके लिए इनमें multi user Operating System या Server Operating System को इन्सटाल (Install) किया जाता है। मेनफ्रेम कम्प्यूटर से जोड़े जाने वाले client computer या terminals एवं अन्य पेरीफेरल डिवाइस जैसे- प्रिन्टर, मेमोरी, आदि आवश्यकता के अनुसार घटाये व बढ़ाये जा सकते हैं।इनका उपयोग अधिकतर बड़ी कम्पनियॉं, बैंक, बीमा कम्पनी अथवा सरकारी विभाग एक केन्द्रीय कम्प्यूटर (केन्द्रीय डेटाबेस) के रूप में करते हैं।

मेनफ़्रेम कंप्यूटर क्या है? | Computer Hindi Notes

4.सुपर कंप्यूटर (Super Computer In Hindi)

इसका इस्तेमाल बड़ी मात्रा में डेटा को प्रोसेस करने के लिए किया जाता है। सुपर कंप्यूटर दुनिया का सबसे तेज (fast) कंप्यूटर है जो डेटा को बहुत तेजी से प्रोसेस करता है. यह कंप्यूटर बहुत ही शक्तिशाली होता है इसलिए इसका इस्तेमाल सामान्य कार्यों के लिए नहीं किया जाता है.

सुपर कंप्यूटर वह कंप्यूटर होता है जिसका आकार काफी बड़ा होता है यह कंप्यूटर एक सेकंड में अरबों निर्देशों (instructions) को प्रोसेस कर सकता है। इसमें हजारो प्रोसेसर होते है जो एक दुसरे से जुड़े होते है।

सुपर कंप्यूटर का इस्तेमाल वैज्ञानिको और इंजीनियरों के द्वारा बहुत सारें कार्यों के लिए किया जाता है जैसे :- मौसम की भविष्यावाणी करने के लिए, परमाणु ऊर्जा की रिसर्च करने के लिए और डेटा रिसर्च करने के लिए।

यह कंप्यूटर बहुत ही कठिन कार्यों को पूरा करता है, जो कार्य मानव नहीं कर सकता वो कार्य यह आसान से कर लेता है. सुपरकंप्यूटर का आकार (size) बहुत बड़ा होता है इसे रखने के लिए पूरे एक कमरे की आवश्यकता होती है. इनका मूल्य (price) भी बहुत अधिक होता है, भारत में इसकी कीमत करोड़ों में है. सुपर कंप्यूटर सामान्य कंप्यूटरों की तुलना में 1000 गुना तेज होते हैं क्योंकि सामान्य कंप्यूटर में एक ही प्रोसेसर लगा होता है जबकि सुपरकंप्यूटर में हजारों प्रोसेसर लगे रहते हैं.

Super Computer: ये बना दुनिया का सबसे तेज कंप्यूटर, प्रति सेकंड करता है  क्विंटिलियन कैलकुलेशन - Super Computer: Frontier became world's fastest Super  computer with more than two quintals ...

5.वर्कस्टेशन (Workstation)

Workstation :एक हाई परफॉरमेंस वाला कंप्यूटर है जिसकी कार्य करने की गति काफी तेज होती है और यह वह काम कर सकता है जो सामान्य कंप्यूटर नहीं कर सकता. वर्कस्टेशन की स्टोरेज क्षमता बहुत अधिक होती है जिसकी वजह से यह अधिक मात्रा में डेटा को स्टोर कर सकता है। इसमें एक तेज माइक्रोप्रोसेसर होता है जिसकी वजह से यह तेज गति के साथ अपने कार्यो को पूरा करता है। वर्कस्टेशन एक विशेष प्रकार का कंप्यूटर है जिसे एक समय में केवल एक ही यूजर इस्तेमाल कर सकता है।

आज हमने computer ke types in hindi के बारे मै बात की अगर हमारा ब्लॉग सही जानकारी हिंदी मै(sahi jankari hindi mai) मै आपको पसंद आ रहा तो इसे शेयर जरुर करे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *