दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है हमारे ब्लॉग सही जानकारी हिंदी मै (sahi jankari hindi mai), आज हम बात करेंगे Computer , hard disk in hindi, Lets Start..
हार्ड डिस्क का आविष्कार कब हुआ था?
कंप्यूटर हार्ड डिस्क ड्राइव का आविष्कार 13 सितंबर, 1956 को IBM के टीम द्वारा Reynold B. Johnson जिन्हे हम Father Of Hard Disk Drive के रूप में जाने जाते है ,
उनके नेतृत्व में हार्ड डिस्क का आविष्कार किया गया था। उस समय हार्ड डिस्क ड्राइव आकार में बहोत बड़े और भारी वजन के डिवाइस होते थे।
1970 और 1980 के दशक की शुरुआत में 5 से 20 मेगाबाइट की हार्ड डिस्क क्षमता को बहोत बड़ा माना जाता था।

हार्ड डिस्क को HARD DRIVE, FIXED DRIVE, HDDs के नाम से भी जानते हैं। जिस प्रकार हम मोबाइल फोन मे किसी माइक्रो चिप का प्रयोग करते है इस प्रकार कम्प्युटर मे भी हार्ड डिस्क का उपयोग किया जाता है।
इस पोस्ट मे हम जानेंगे की हार्ड डिस्क क्या होती है ओर इसका उपयोग क्यो किया जाता है
“हार्ड डिस्क क्या है in Hindi? | What is Hard Disk In Hindi?”
एक कंप्यूटर की Hard Disk एक ऐसा उपकरण है जिसमें कई Magnetic Disk, रीड/राइट के हेड, डिस्क को स्पिन करने के लिए एक ड्राइव मोटर और थोड़ी सी मात्रा में सर्किट्री होती है
Hard disk, जिसे Hard disk drives (HDDs) या Hard Drive भी कहा जाता है, यह कंप्यूटर के लिए Magnetic storage का एक माध्यम है। यह मैग्नेटिक मटेरियल के साथ लेपित होती हैं।
हार्ड डिस्क एल्युमिनियम या कांच से बनी सपाट गोलाकार प्लेट जैसे होती हैं
और पर्सनल कंप्यूटर के लिए हार्ड डिस्क सूचना के टेराबाइट्स (TB) यानि खरबों बाइट्स डेटा को स्टोर कर सकते हैं। डेटा को उनकी सतहों पर संकेंद्रित ट्रैक में संग्रहीत किया जाता है।

यह एक Electro-mechanical data storage devices है जो Magnetic स्टोरेज और चुंबकीय सामग्री के साथ लेपित एक या अधिक तेजी से घूमने वाले प्लेटर्स का उपयोग करके Digital Data को स्टोर और पुनर्प्राप्त करता है। प्लेटर्स को मैग्नेटिक हेड के साथ जोड़ा जाता है, जो की आमतौर पर एक चलती एक्ट्यूएटर आर्म पर व्यवस्थित होता है, जो प्लेटर सतहों पर डेटा रीड और राइट करता है।
एक छोटा सा इलेक्ट्रोमैग्नेट, जिसे मैग्नेटिक हेड भी कहा जाता है, अलग-अलग दिशाओं में स्पिनिंग डिस्क पर छोटे धब्बों को चुम्बकित करके एक बाइनरी अंक जैसे की 1 या 0 लिखता है और स्पॉट की मैग्नेटाइजेशन दिशा का पता लगाकर अंकों को पढ़ता है।

जो Hard Disk को धूल से बचाने के लिए एक जैकेट के अंदर बंद कर दी जाती है। HDDs एक प्रकार का Non-volatile storage है, जोComputer की Power Supply बंद होने पर भी Data को Save करके रखता है।
हार्ड डिस्क का उपयोग | Hard Disk uses in Hindi
एक Hard disk drives (HDDs) सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस होता है जो अपने अंदर घूमने वाली डिस्क का उपयोग करके Digital Data को स्टोर करती है।
हार्ड डिस्क ड्राइव के लिए किए जाने वाले उपयोग –
- एक इंटरनल या एक्सटर्नल हार्ड डिस्क अगर कंप्यूटर पर मौजूद है तो हम इसके भिन्न उपयोग करने में सक्षम होते हैं। हार्ड डिस्क का काम ना केवल डेटा को स्टोर करना है कंप्यूटर के परफॉरमेंस को भी बढ़ाना होता है।
- Hard Disk का उपयोग हर कंप्यूटर में चाहे वह टॉवर डेस्कटॉप हो या कोई भी लैपटॉप एक इंटरनल Hard Disk ड्राइव से लैस होकर रहता है। इसका प्राथमिक उद्देश्य होता है डेटा को स्टोर कर के रखना।
- कंप्यूटर डेटा की सुरक्षा करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक विकल्प है अपनी हार्ड डिस्क ड्राइव का डेटा को बैकअप लेना। बैकअप आपकी हार्ड ड्राइव की दूसरी कॉपी यानि डुप्लीकेट फाइल होती है जो आपके कंप्यूटर के साथ कुछ त्रुटि होने की स्थिति में आपके पास फिर उपलब्ध होती है।
- HDDs आज बाजार में कम से कम 500 GB के मानक आकार के साथ बड़े डेटा स्टोरेज आधार क्षमता विकल्प पाए जाते हैं। जो SSDs की शुरुआती क्षमता के आधे से अधिक होते है।
- आज के आधुनिक PC गेम बहुत बड़े पैमाने पर और ग्राफिकल डिटेल होते हैं, PC गेमर के लिये Hard Disk ड्राइव गेम से अधिक से अधिक भरी हुई है, तो उन्हें स्टोर करने के लिए एक बड़ी स्पेस वाली हार्ड डिस्क ड्राइव की जरुरत होती हैं।
- कोई फोटो एडिटिंग , वीडियो एडिटिंग , डिजिटल इलस्ट्रेशन, ऑडियो एडिटिंग या 3D रेंडरिंग काम संपन्न करने के समय पर मात्रा में हार्ड डिस्क की खली जगह जरुरत होती है। यह सारे काम करते समय कंप्यूटर सॉफ्टवेयर बड़ी मात्रा में टेम्पररी फाइल बनता है, जिसके लिए खाली Hard Disk स्पेस का उपयोग किआ जाता है।
हार्ड डिस्क कितने प्रकार के होते हैं ? | Types of Hard Disk in Hindi
तकनिकी अडवांस और समय के अनुसार हार्ड डिस्क की मांग और प्रकार आज तक बदल रहे हैं। आज तक जितने भी हार्ड ड्राइव डिस्क ड्राइव बाजार में पेश किए गए हैं जो उनके पांच मुख्य प्रकार हार्ड डिस्क हैं:
- Parallel ATA (PATA)
- Serial ATA (SATA)
- Small Computer System Interface (SCSI)
- Solid-State Drives (SSD)
- NVMe
आज हमने बात की hard disk in hindi के बारे मै,अगर आपको हमारा Platform पसन्द sahi jankari पसन्द आये तो शेयर करे

