कंप्यूटर शॉर्टकट (Computer shortcut keys in Hindi)

ह्म्म जानते है कि आज के युग मे ह्म्म कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं। हर छोटे से छोटे व बड़े से बड़े काम के लिये कंप्यूटर का उपयोग कर रहे है आज की इस भागती दौड़ती जिंदगी में आगे रहने के लिए तेजी से काम करना काफी जरूरी हो गया है। 

ऐसी कॉन्टेंट मे ह्म्म कंप्यूटर मे उपयोग कि जाने वाली शॉर्टकट Keys के बारे में जानेगे जिसके उपयोग से ह्म्म अपने काम को आसानी से तथा तेजी से कर सकेगे।

  • Ctrl+A – पूरे पेज को एक साथ सलैक्‍ट करने के लिये 
  • Ctrl+B – टेक्स्ट बोल्‍ड करने के लिये 
  • Ctrl+C – टेक्स्ट कॉपी करने के लिये 
  • Ctrl+D – डिफाल्‍ट फान्‍ट सेंटिग बदलने के लिये 
  • Ctrl+E – टेक्स्ट को सेंटर करने के लिये 
  • Ctrl+F – फाइंड करने के लिये 
  • Ctrl+G – सीधे किसी पेज या लाइन पर पहुॅचने के लिये 
  • Ctrl+H – किसी शब्‍द को रिप्‍लेस करने के लिये 
  • Ctrl+I – टेक्स्ट इटैलिक करने के लिये 
  • Ctrl+J – पैराग्राफ को जस्टीफाई करने के लिये 
  • Ctrl+K- पेज पर हाईपरलिंक लगाने के लिये 
  • Ctrl+L – अलाइन टेक्स्ट लेफ्ट करने के लिये 
  • Ctrl+M – इंडेंट बढाने के लिये 
  • Ctrl+N – नई फाइल बनाने के लिये 
  • Ctrl+O – फाइल ओपन करने के लिये 
  • Ctrl+P – प्रिंट निकालने के लिये 
  • Ctrl+Q – इंडेंट समाप्‍त करने के लिये 
  • Ctrl+R – अलाइन टेक्स्ट राइट करने के लिये 
  • Ctrl+S – फाइल सेव करने के लिये 
  • Ctrl+T – पेज पर हैंडिग इंडेंट बढाने के लिये 
  • Ctrl+U – अण्‍डरलाइन के लिये 
  • Ctrl+V – टेक्‍स्‍ट पेज करने के लिये 
  • Ctrl+W – फाइल क्‍लोज करने के लिये 
  • Ctrl+X – टेक्‍स्‍ट कट करनेे केे लिये
  • Ctrl+Z – अंडू करने के लिये  
  • Ctrl+] – फान्‍ट साइज बढाने के लिये 
  • Ctrl+[- फान्‍ट साइज घटाने के लिये

आज ह्म्म ऐसी हि कुछ shortcut keys के बारे मे जाने गै

Computer मे function shortcut keys

  • F1 – आप किसी भी Program या Software के लिए Help या Support Center खोल सकते हैं।
  • F2 – Select File का नाम Rename कर सकते हैं।
  • F3 – अपने कंप्यूटर या इंटरनेट ब्राउज़र पर F3 दबाने से Search Bar खुल जाता है।
  • F4 – Alt+F4 दबाकर आप किसी भी Program या Software को बंद कर सकते हैं। इसे Desktop पर दबाने से आपके कंप्यूटर को बंद करने का विकल्प मिलता है।
  • F5 – अपने Desktop को Refresh सकते हैं या अपने ब्राउज़र पर किसी वेबसाइट को Reload सकते हैं।
  • F6 – इंटरनेट Browser में, आप Address Bar/URL का उपयोग करके सीधे किसी वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं।
  • F7 – MS Word में Spelling and Grammar Check विकल्प का उपयोग सकते हैं।
  • F8 – इस Key का उपयोग आपके Computer और Laptop पर Windows OS Install करने के दौरान किया जाता है।
  • F9 – इस Key का उपयोग करके Microsoft Word में किसी Document को Refresh करें सकते हैं।
  • F10 – Program या Software में आसानी से मेनू चुन सकते हैं।
  • F11 –  किसी भी सॉफ्टवेयर, ब्राउज़र या एप्लिकेशन को Full Screen Mode में चला सकते हैं।
  • F12 – MS Word में F12 दबाने पर Save का विकल्प सामने आता है ।

Computer में Alternate Keys

  • Alt + E – अपने Current Program में Edit विकल्पों को Open करें।
  • Alt + F – अपने Current Program में File Menu को Open करें।
  • Alt+F4 – किसी भी Program या Window को तुरंत बंद करे सकते है।
  • Alt + Enter – Properties को तुरंत देखने के लिए इस Shortcut का उपयोग करें।
  • Alt + Tab – खुले प्रोग्रामों को Switch करें।
  • Alt + Shift + Tab – तेजी से Previous Program पर Switch करें।
  • Alt + Print Screen – अपने Current Program का Screenshot Capture करें।

Computer में  Special Characters Shortcut Keys

  • Shift + 1 – Exclamation Mark ‘!’
  • Shift + 2 – At the rate ‘@’
  • Shift + 3 – Hashtag ‘#’
  • Shift + 4 – Dollar ‘$’
  • Shift + 5 – Percentage ‘%’
  • Shift + 6 – Caret ‘^’
  • Shift + 7 – Ampersand ‘&’
  • Shift + 8 – Asterisk ‘*’
  • Shift + 9 – Left Parenthesis ‘(‘
  • Shift + 0 – Right Parenthesis ‘)’

Computer में Windows Shortcut Keys In Hindi

  • Windows Key + D – Desktop Display और Hide कर सकते हैं।
  • Windows Key + E – Explorer को Open कर सकते हैं।
  • Windows Key + F – Search कर सकते हैं Files और Folders को।
  • Windows Key + M – Minimize कर सकते हैं। सारी Open Windows को।
  • Windows Key + R – Open कर सकते हैं Run Menu को।
  • Windows Key + F1 – Windows Help and Support को Open कर सकते हैं।
  • Windows Key + Tab – Task View Open कर सकते हैं।
  • Windows Key + Break – System Properties Open कर सकते हैं।

इन Shortcut का उपयोग कर के ह्म्म अपने काम को असानी से कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *