Computer Virus क्या होता है हिन्दी मे(What Is Computer Virus in Hindi)

हेल्लो साथियों एक बार फिर से स्वागत है हमारे ब्लॉग सही जानकारी हिंदी मै (sahi jankari hindi mai)

दोस्तो आज के जमाने मे कम्प्युटर का हर कोई use करता है और कम्प्युटर मे दूसरे प्रोग्राम होते है

ऐसे ही वाइरस भी होता है जो की यह भी मनुष्य द्वारा ही बनाया होता है जोकि हमारे कम्प्युटर को बहुत हानी पहुंचाता है 

आज की इस पोस्ट मे हम यही चर्चा करेंगे की वाइरस होता क्या है (computer virus kya hai)

What is Computer Virus? कम्प्युटर वाइरस क्या होता है

कंप्यूटर या मोबाइल एप्लिकेशन एक प्रोग्राम है जो एक कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस को

अपने उपयोगकर्ता से जोड़ता है, जिससे यह विभिन्न कार्यों और कार्यों को करने की अनुमति देता है।

यह किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की एक प्रमुख विशेषता है, क्योंकि यह उपयोगकर्ता को विशिष्ट कार्यों या कार्यों को करने की अनुमति देता है।

यह कंप्यूटर या मोबाइल उपकरण से डेटा को संग्रहीत करने, संग्रहीत करने और पुनर्प्राप्त करने का एक उपकरण है।

कंप्यूटर वायरस एक हानिकारक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो कंप्यूटर के डेटा को नष्ट कर देता है और प्रोग्राम को दूषित कर देता है। वे स्वयं-प्रतिकृति प्रोग्राम भी हो सकते हैं, जिससे कंप्यूटर को अपने स्वयं के डेटा की प्रतिलिपि बनाने की अनुमति मिलती है। पहला Computer Virus, क्रीपर, 1971 में रॉबर्ट थॉमस द्वारा विकसित किया गया था। एंटीवायरस सॉफ्टवेयर अब व्यापक रूप से उपलब्ध है, जो वायरस और अन्य मैलवेयर से बचाने में मदद करता है। एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर का मुख्य उद्देश्य वायरस और अन्य मैलवेयर से बचाव करना है।
25,200+ Antivirus Software Illustrations, Royalty-Free Vector Graphics &  Clip Art - iStock | Computer virus, Internet, Email

VIRUS का पूरा नाम क्या है?

 वाइरस का पूरा नाम (full form of virus) Vital Information Resources Under Siege (वाइटल इंफॉर्मेशन रिसोर्सेज अंडर सीज) है

Computer Virus वायरस के नाम

Virus के नामसन्
ILOVEYOU2000
Klez2001
code red2001
Slammer2003

कंप्यूटर वायरस के प्रकार (Types of Computer Virus in Hindi) 

  1. Boot sector virus
  2. Network virus
  3. Trojan virus
  4. Spyware
  5. Worms

1.Boot Sector Virus

यह वाइरस हार्ड डिस्क से कम्प्युटर boot करने से फेलता है। इस प्रकार का वाइरस फ्लॉपी डिस्क के boot उआ Hard Disc के MBR (Master boot record) को संक्रमित करता है यह virus कम्प्युटर के चालू होने के बाद activate हो जाता है 

2.Boot Sector Virus

यह वाइरस किसी नेटवर्क अर्थात लैन (LAN) नेटवर्क और internet के माध्यम से फेलता है यह कम्प्युटर की नेट की speed को धीमा कर देता है या फिर नेटवर्क कनैक्शन को पूरा corrupt कर देता है यह नेटवर्क LAN (Local Area Network) के जरिये सभी कोप्मूटर के सर्वर को संक्रमित कर देता है 

3.Trojan horse 

Trojan Horse वाइरस सबसे खतरनाक ओर प्रचलित वाइरस है यह virus अगर किसी के mobile ओर computer मे चला जाये तो कोई भी hacker आपका system hack कर सकता है यह virus बिना आपकी इजाजत के photo को खिच लेना, file को चुरा लेना, अंजान site पर भेज देना। 

4. Spyware

यह एक ऐसा वाइरस हे जो जासूसी का काम करता है इससे किसी भी व्यक्ति की जान कारी ले सकते है अभी एक विदेशी कंपनी ने एक Pegasus नाम का एक प्रोग्राम बनाया जिसके जरिये वे किसी भी व्यक्ति के बारे मे गुप्त जानकारी जान सकते है 

5.Worm 

यह वाइरस एक ऐसा वाइरस हे जो खुद मे दुगने करने की क्षमता रखता है यह खुद को फेलाने की ज्यादा से ज्यादा कोशिस करते है अगर यह किसी कम्प्युटर मे चले जाते है तो वह अलग अलग फ़ाइल मे छुप कर कई कॉपी बना देता है अगर जिस file मे होते है अगर वो फ़ाइल किसी दूसरे कम्प्युटर मे चले जाते है तो वह दूसरे कम्प्युटर को भी संक्रमित कर देते है

कंप्यूटर में वायरस के लक्षण (Symptoms of Computer Viruses)

  1. कम्प्युटर का धीमे चलना।
  2. कम्प्युटर मे file का नहीं मिलने ।
  3. कम्प्युटर मे बहुत सारी corrupt फ़ाइल का होना जो कि मेमोरी का फुल्ल होना ।
  4. ऑपरेटिंग सिस्टम का crash होना।
  5. अधिक विज्ञापन को दिखाना 
  6. Internet की स्पीड का कम होना।

Computer Virus से बचने के उपाय

  1. बिना secure वाली site से कोई भी file download ना करे 
  2. अपने कम्प्युटर मे anti-virus जरूर रखे 
  3. Internet से download file को anti-virus से ache से स्कैन कर ले 
  4. Pen drive  या दूसरी कोई external memory लगाने से पहले स्कैन कर ले 
  5. कोई भी अंजान email को ना खोले   

इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना की computer virus kya hai एवं ये भी जाना की computer virus ke type क्या है,अगर आपको हमारे ब्लॉग सही जानकारी हिंदी मै(sahi jankari hindi mai) आपको पड़ के अच्छा लगा तो आप कमेन्ट कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *