Genration of Computer in Hindi-कंप्यूटर की सम्पूर्ण पीडिया

क्या आप जानना चाहते हो Genration of Computer in Hindi- तो आपने फिर सही लिंक पर क्लिक किया हे 

हम आज आपको Genration of Computer in Hindi (कम्प्युटर की पीढियां) के बारे मे सारी जानकारी देंगे 

हम हमारी इस site पर computer की सभी generation का इतिहास बताएँगे

क्या आप जानते हो कम्प्युटर सबसे पहले केसा था ?

यही सब जानेंगे हम अपनी इस साइट पर

Generation of Computer (कंप्यूटर की पीढियां)

Hello friends ! आज हम हमारी इस पोस्ट मे जानेंगे  Generation of Computer in Hindi (कंप्यूटर की पीढियां) के बारें में, इसे आप पूरा अंत तक पढ़िए, आशा करते हे आप इसे पढ कर कम्प्युटर के बारे मे बहुत अछि जानकारी पाओगे।

बहुत पहले कम्प्युटर का उपयोग एक अलग generation मे किया जाता था अब आज के जमाने मे कम्प्युटर की बहुत सारी generation आ गई हे अब के जमाने के कम्प्युटर मे बहुत परिवर्तन हो गया है। 

पहले के Computer आकार मे बहुत बड़े हुआ करते थे अब जेसे जेसे कम्प्युटर की नई जेनेरेशन आई वेसे वेसे कम्प्युटर का आकार बहुत छोटा हो गया। 

“आइये अब जानते हे generation of computer के बारे मे”- 

  1. पहली पीढ़ी के कंप्यूटर (first generation of computer) 1940 से 1956 तक
  2. दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर (second generation of computer )1956 से 1963 तक 
  3. तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर (third generation of computer) 1964 से 1971 तक
  4. चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर (fourth generation of computer) 1971 से 1985 तक
  5. पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर (Fifth generation of computer) वर्तमान में मौजूद
  1. पहली पीढ़ी के कंप्यूटर (first generation of computer) 1940 से 1956 तक-

पहली पीढ़ी (first generation of computer) की शुरुआत 1940 में हुई और इसका अंत 1956 में हुआ। first generation के Computer साइज़ में काफी बड़े हुआ करते थे इनमें हजारों की संख्या में वैक्यूम ट्यूब का इस्तेमाल किया जाता था इसलिए इन कंप्यूटरों का आकार बहुत बड़ा होता था पीढ़ी के कंप्यूटर इतने advance और modern नहीं हुआ करते थे

First Generation of Computer: Vacuum Tubes - TutorialsMate

प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटरों के निम्नलिखित लक्षण थे:-

  • यह कम्प्युटर पंचकार्ड पर आधारित
  • बहुत ही नाजुक और कम विश्वसनीय
  • बहुत सारे एयर कंडीशनरों का प्रयोग –
  • मशीनी तथा असेम्बली भाषाओं में प्रोग्रामिंग
  • संग्रहण के लिए मैग्नेटिक ड्रम का प्रयोग
  1. दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर (second generation of computer )1956 से 1964 तक 

1956 से 1964  के बिच के कंप्यूटर Second generation computer कहलाते है  Second generation computers में processor के रूप में वैक्यूम ट्यूब की जगह transistors का उपयोग किया गया था | ट्रांजिस्टर, एक सेमीकंडक्टर डिवाइस होता हैं जिसका उपयोग current को regulate करने या इनपुट सिग्नल को अधिक आउटपुट सिग्नल में बढ़ाने के लिए किया जाता है।

ट्रांजिस्टर का आविष्कार 1947 में बेल लैब्स में किया गया था। यह वैक्यूम ट्यूब से काफी बेहतर था।

ट्रांजिस्टर के उपयोग के कारण दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर की तुलना में थोड़ा छोटे हो गए थे

Generation of Computer in Hindi - कंप्यूटर की पीढियां

द्वितीय पीढ़ी के कम्प्यूटरों के निम्नलिखित मुख्य लक्षण थे:-

  • वैक्यूम ट्यूब के बदले ट्रॉजिस्टर का उपयोग
  • अपेक्षाकृत छोटे एवं ऊर्जा की कम खपत
  • अधिक तेज एवं विश्वसनीय
  • प्रथम पीढ़ी की अपेक्षा कम खर्चीले
  • COBOL एवं FORTRAN जैसी उच्चस्तरीय प्रोग्रामिंग भाषाओं का विकास
  • संग्रहण डिवाइस, प्रिंटर एवं ऑपरेटिंग सिस्टम आदि का प्रयोग
  1. तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर (third generation of computer) 1964 से 1971 तक

कम्प्यूटरों की तृतीय पीढ़ी(third generation of computer)  की शुरूआत 1964 में हुई। इस पीढ़ी ने कम्प्यूटरों को IC (आई.सी.) प्रदान किया। आई.सी. अर्थात् एकीकृत सर्किट (Integrated Circuit) का आविष्कार टेक्सास इन्स्ट्रमेंन्ट कम्पनी (Texas Instrument Company) के एक अभियंता जैक किल्बी (Jack Kilby) ने किया था। इस पीढ़ी के कम्प्यूटरों में ICL 2903, ICL 1900, UNIVAC 1108 और System 1360 प्रमुख थे।

Computer - Third Generation

तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटरों के निम्नलिखित मुख्य लक्षण थे:-

  • एकीकृत सर्किट (Integrated Circuit) का प्रयोग
  • प्रथम एवं द्वितीय पीढियों की अपेक्षा आकार एवं वजन बहुत कम
  • अधिक विश्वसनीय
  • पोर्टेबल एवं आसान रख-रखाव
  • उच्चस्तरीय भाषाओं का बृहद् स्तर पर प्रयोग
  1. चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर (fourth generation of computer) 1971 से 1985 तक-

चतुर्थ पीढ़ी के आने से Computer के युग में एक नई क्रान्ति आई | इन कंप्यूटर का आकार बहुत ही छोटा हो गया और मेमोरी बहुत अधिक आकार छोटा होने से इन कंप्यूटर का रख रखाव बहुत आसान हो गया 

कंप्यूटर की चतुर्थ पीढ़ी की शुरुआत सन् 1971 से हुई | सन् 1971 से लेकर 1985 तक के कम्प्यूटरों को चतुर्थ पीढ़ी के कम्प्यूटरों की श्रेणी में रखा गया है। इस पीढ़ी में IC (Integrated Circuit) को और अधिक विकसित किया गया जिसे विशाल एकीकृत सर्किट (Large Integrated Circuit) कहा जाता हैं। 

COMPUTER की पीढ़ियाँ -Generation Of Computer In Hindi?

चौथी पीढ़ी के कम्प्यूटरों के निम्नलिखित मुख्य लक्षण हैं-

  • अतिविशाल स्तरीय एकीकरण (Very Large Scale Integration) तकनीक का उपयोग।
  • आकार में कमी।
  • साधारण आदमी की क्रय क्षमता के अंदर । –
  • अधिक प्रभावशाली, विश्वसनीय एवं अद् भुत गतिमान ।
  • अधिक मेमोरी क्षमता ।
  1. पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर (Fifth generation of computer) वर्तमान में मौजूद

Computer की पांचवी पीढ़ी की शुरुआत सन् 1985 से हुई | सन् 1985 से लेकर वर्तमान तक के कम्प्यूटरों को पांचवी पीढ़ी के कम्प्यूटरों की श्रेणी में रखा गया है। इस पाँचवी पीढ़ी मे ही Artificial Intelligence, Mobile Communication, Satellite Communication, Signal data processing को start किया गेया । इस पीढ़ी में Advanced New Language का आविष्कार हुआ वह है- C++, JAVA .NET। 

You are currently viewing आधुनिक कंप्यूटर का इतिहास एवं विकास:know 5 Big Steps
पाँचवी पीढ़ी का विशेषताएं (Feature of Fifth Generation Computers)
  • पाँचवी  पीढ़ी मे ULSI microprocessor का इस्तेमाल किया गेया है।
  • पाँचवी  पीढ़ी का computer अधिक विश्वसनीय है।
  • बहुत तेजी से काम करने की क्षमता रखता है इस generation की कंप्युटर।
  • इस पीढ़ी मे computer stylish हो गया है।
  • आकार और speed के विषय में इस पीढ़ी सबसे अच्छा है पिछले पीढ़ीयो से ।

तो साथियों हमने इस पोस्ट के माध्यम से Genration of Computer in Hindi मै बताया अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो हमें comment करे जरुर बतायें | अगली पोस्ट मै हम computer memory के बारे मै बात करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *