दोस्तों आपका फिर स्वागत है हमारे ब्लॉग सही जानकारी ( sahi jankari) मै,आज हम बात करने वाले है Impact Printer की,तो चलिए शुरू करते है|
इंपैक्ट प्रिंटर के द्वारा पेपर का पेंटिंग करने के लिए हमें ink-ribbon का उपयोग किया जाता है ink-ribbon के प्रयोग से पेपर पर एक प्रभावी छपाई होती है यह एक typewriter की तरह कार्य करता है
और सामान्य प्रिंटर की तुलना में बहुत ज्यादा मात्रा में आवाज करता है
इस तरह के प्रिंटर में छोटे-छोटे pin या फिर print head होते हैं जिस पर अक्षर बना होता है जो की ink-ribbon के साथ पेपर से टकराकर अक्षर को पेपर के ऊपर छाप देता है और इस तरह पेपर पर प्रिंटिंग होती है यह प्रिंटर इंपैक्ट प्रिंटर कहलाता है इंपैक्ट प्रिंटर एक बार में सिर्फ एक कैरेक्टर या लाइन को छपता है यह अन्य प्रिंटर के मुकाबले काफी सस्ता होता है
इंपैक्ट प्रिंटर कुछ इस प्रकार है
1.डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
2.डेजी व्हील प्रिंटर
3.लाइन प्रिंटर
1.डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर क्या है (What Is Dot Matrix Printer in Hindi?)
डॉट-मैट्रिक्स प्रिन्टर (Dot-Matrix Printer ) – यह एक Impact प्रिंटर है। अतः प्रिंटिंग करते समय काफी शोर करता है। इस प्रिंटर के प्रिंट हैड (Print Head) में अनेक पिनों (Pins) का एक मैट्रिक्स (Matrix) होता है और प्रत्येक पिन के रिवन और कागज पर स्पर्श से एक डॉट (Dot) छपता है।
अनेक डॉट्स को मिलाकर एक Character बनता है। Print Head में 7, 9, 14, 18 या 24 पिनों का ऊर्ध्वाधर समूह होता है। एक बार में एक कॉलम की पिनें प्रिंट हैड से बाहर निकलकर डॉट्स (Dots) छापती हैं,
जिससे एक Character अनेक Steps में बनता है डॉट-मैट्रिक्स प्रिंटर की गति 30 से 600 कैरेक्टर प्रति सेकेण्ड होती. है।
डॉट-मैट्रिक्स में पूर्व निर्मित मुद्रा अक्षर नहीं होते हैं इसलिये ये विभिन्न आकार, प्रकार और भाषा के कैरेक्टर ग्राफिक्स आदि छाप सकते हैं। यह प्रिंटर ड्राफ्ट क्वालिटी प्रिंटिंग तथा Near लेटर क्वालिटी प्रिंटिंग में आउटपुट को छाप सकता है।
2.डेजी व्हील प्रिंटर क्या है (What Is Daisy Wheel Printer? In Hindi)
डेजी व्हील प्रिंटर (Daisy Wheel Printer)—यह ठोस मुद्रा अक्षर (Solid Font) वाला Impact प्रिंटर है। इस प्रिंटर में कील या चक्र की सहायता से प्रिंटिंग होती है।
इस प्रिंटर के प्रिंट हैड की आकृति एक खिले हुये फूल गुलबहार (Daisy) की तरह होने के कारण इसे डेजी व्हील (Daisy Wheel) कहा जाता है।
डेजी कील प्रिंटर की गति धीमी, लगभग 60 अक्षर प्रति सेकेण्ड होती है, परन्तु इसके आउटपुट की स्पष्टता उच्च होती है। इसके प्रिंट हैड में एक चक्र होता है, जिसकी प्रत्येक Spoke में एक Character का ठोस Font उभरा होता है।
जिस अक्षर को छापना होता है उस अक्षर वाली Spoke के ठीक स्थिति में आते ही एक विद्युत चलित हथौड़ा पीछे से उस पर चोट मारता है और वह अक्षर कागज पर छप जाता है। अक्षर छप जाने के बाद प्रिन्ट हैड आगे बढ़कर इसी क्रिया से अक्षरों की लाइन छापता चला जाता है। इस प्रकार के प्रिन्टर अब बहुत कम उपयोग में हैं।
3.लाइन प्रिंटर क्या है (What Is Line Printer? In Hindi)
लाइन प्रिंटर आउटपुट की एक लाइन को एक बार में छापते हैं। अधिकतर लाइन प्रिंटर इम्पैक्ट (Impact) प्रिंटिंग तकनीक का प्रयोग करते हैं। इनकी छापने की गति 300 से 3,000 लाइन प्रति मिनट होती है। ये मिनी कम्प्यूटर और मेनफ्रेम कम्प्यूटरों में बड़े कार्यों हेतु प्रयोग किये जाते हैं। लाइन प्रिंटर निम्नलिखित हैं-
- ड्रम प्रिंटर (Drum Printer) –
ड्रम प्रिंटर में तेज घूमने वाला एक इम होता है जिसकी सतह पर अक्षर उभरे रहते हैं। एक बैण्ड पर सभी अक्षरों का एक समूह होता है, ऐसे अनेक बैण्ड (Band) इम पर होते हैं।
जिससे कागज पर लाइन की प्रत्येक स्थिति में Character छापे जा सकते हैं। ड्रम तेजी से घूमता है और एक Rotation में एक लाइन छापता है। एक तेज गति का हमर (Hammer) प्रत्येक बैण्ड के उचित Character पर कागज के विरुद्ध टकराता है और एक वर्णन (Rotation) पूरा होने पर एक लाइन छप जाती है।
- चेन प्रिंटर (Chain Printer)–
इस प्रिंटर में एक चेन होती है जो बहुत तेजी से घूमती है। चेन में Characters होते हैं। प्रत्येक कड़ी में एक Character का फॉन्ट होता है। प्रत्येक प्रिंट Position पर Hammers लगे रहते हैं। हैमर कागज और कैरेक्टर से टकराकर एक बार में एक लाइन छाप देता है।
- बैण्ड प्रिंटर (Band Printer) –
बण्ड प्रिंटर चेन प्रिंटर के समान कार्य करता है। इसमें चेन (Chain) के स्थान पर स्टील का एक प्रिंट बैण्ड (Print Band) होता है। हैमर (Hammer) के बल से छपने वाला उचित प्रिंटर Character कागज पर छप जाता है।
आज हमने जाना इम्पैक्ट प्रिंटर क्या है और उसके type के बारे, हमारे ब्लॉग सही जानकारी(sahi jankari) को पड़ने के लिए धन्यवाद |
- Farmer id registration online 2024| म.प्र. किसान कार्ड रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन
- PGDCA क्या है विस्तार में(What Is PGDCA In Detail)
- आयुष्मान कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं ? (How to make Ayushman card from mobile?)
- माझी लाडकी बहिण योजना आवेदन कैसे करें और आवश्यक दस्तावेज ?
- कंप्यूटर वायरस क्या है (what is computer virus)