Input and Output devices of Computer: हिंदी मै

आज हम जानेंगे Input और Output क्या होता है कम्प्यूटर में – What is Input and Output in Computer in Hindi

आज के जमाने मे कम्प्युटर के बिना कोई भी कार्य आसान नहीं है और कम्प्युटर को चलाने के लिए

हमे दो प्रकार के कॉम्पोनेंट की आवश्यकता लगती है इनपुट और आउटपुट डिवाइस की

जो की कम्प्युटर का एक महत्वपूर्ण भाग है 

इनपुट क्या होता है (What is input)

इनपुट वहा होता हे जो कम्प्युटर को कार्य करने के लिए निर्देश व कमांड दिये जाते है ओर जो निर्देश दिये जाते हे वही इनपुट कहलाता है कम्प्युटर मे इनपुट external हार्डवेयर input डिवाइस द्वारा दिया जाता हे|

इनपुट डिवाइस क्या होता है (What is input Device)

Input device वो होते है जिस के द्वारा  कुछ डाटा कंप्यूटर में दिया जाते है जैसे की mouse, keyboard,

हम जाब माउस के जरिये कंप्यूटर को कोई निर्देश  देते है तो कंप्यूटर उसको आपने भाषा में change  करता है उसके बाद वो डाटा कंप्यूटर मॉनिटर में दीखता है. तो यही है कंप्यूटर के इनपुट device और इसका काम.

अभी हम जानेंगे  की कंप्यूटर मे  कौन कौन से input device का उपयोग किया जाता है, Agriculture Baba: Other input devices

  1. Keyboard
  2. Mouse (pointing device)
  3. Graphics Tablets
  4. Cameras
  5. Trackballs
  6. Barcode reader
  1. Keyboard (कीबोर्ड )

input and output devices of computer, जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है यह एक बोर्ड है, जो कई प्रकार के बटनों (keys) को समेटे हुए है। जो हमारी टाइपिंग के माध्यम से, डेटा इनपुट करने में मदद करता है।

यह एक CUI (Character User Interface) यूजर फ्रैन्डली इनपुट डिवाइस है। जिसकी मदद से हम बड़ी ही आसानी से कंप्यूटर में टेक्स्ट, न्यूमेरिकल डेटा व स्पेशल सिम्बल टाइप करके एंटर कर सकते हैं।

प्रत्येक कप्यूटर के लिए यह एक मुख्य इनपुट डिवाइस है, जो हमें टाइपिंग करने में सक्षम बनाती है। 

How to use a computer keyboard - javatpoint
  1. Mouse (pointing device) माऊस 

यह एक ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (GUI) pointing इनपुट डिवाइस है , जिसका प्रयोग कम्प्यूटर में pointer की मदद से, बड़ी ही आसानी से, इनपुट देने के लिए किया जाता है। Pointer का प्रयोग होने के कारण, इसे प्वाइंटिंग डिवाइस भी कहते हैं। इसका आकार चूहे जैसा होने के कारण इसे माउस कहा गया। आज के समय में माउस सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाली इनपुट डिवाइस है। इसके आ जाने से हमें कीबोर्ड के बटनों का भी ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत नही होती है।

computer mouse
  1. Graphics Tablets

एक ग्राफिक्स टैबलेट एक कंप्यूटर का इनपुट डिवाइस है, जिसे ड्राइंग टेबलेट, पेन टेबलेट, डिजिटाइज़र, डिजिटल ग्राफिक टैबलेट, डिजिटल आर्ट बोर्ड के रूप में भी जाना जाता है।

उपयोगकर्ता लेखनी का उपयोग एक पेन, पेंसिल या पेंटब्रश के रूप में करता है।एक स्पेशल स्टाइलस पेन का उपयोग करके इसकी नोक को टैबलेट की सतह पर दबाता है तो एक हाथ से बनाया हुआ छबि, एनीमेशन और ग्राफ़िक्स कंप्यूटर पर बनता है। इसका फंक्शन सामान है जिस तरह से एक व्यक्ति पेंसिल और कागज के साथ चित्र बनाता है।

Amazon.in: Buy XOPPOX Graphics Drawing Tablet 10 x 6 Inch Large Active Area  Digital Graphic Tablet 8192 Levels Battery-Free Stylus with 12 Shortcut  Keys & Multifunctional Adjustable Stand Online at Low Prices
  1. Camera (कैमेरा)

Camera एक ऐसा उपकरण हे जो प्रकाश के प्रति संवेदनशील तत्व (photosensitive element) जैसे फिल्म या डिजिटल सेंसर का उपयोग कर दृश्यों को केद किया जाता है 

Canon EOS 90D Camera - Canon Europe
  1. Trackballs

ट्रैकबॉल कंप्यूटर की एक ऐसी इनपुट डिवाइस हैं जिसका इस्तेमाल कर्सर को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है.

ट्रैकबॉल माउस की तरह की दिखने वाली एक डिवाइस हैं जिसके बीच में एक बॉल लगी रहती है और बॉल के द्वारा कंप्यूटर स्क्रीन में कर्सर को नियंत्रित किया जा सकता है.

Amazon.in: Buy Wireless Trackball Mouse, Rechargeable Ergonomic Design,  Index Finger Control with 5 Adjustable DPI, 3 Device Connection (Bluetooth  or USB), Compatible for PC, Laptop, iPad, Mac, Windows, Android Online at  Low
  1. Barcode reader 

एक प्रकार का इनपुट डिवाइस है जिसका इस्तेमाल किसी वस्तु या सामान में लगे हुए बारकोड को scan करने और पढ़ने के लिए किया जाता है.

दुसरे शब्दो में कहे तो “बारकोड रीडर एक ऑप्टिकल स्कैनर है जो जो किसी वस्तु या सामान में मौजूद barcode को पढ़ता है और उसमे मौजूद जानकारी को डिकोड करता है। 

Argox Barcode Reader
  1. Microphone(माइक्रोफोन)

माइक्रोफोन एक ऐसी डिवाइस है जो कि आपकी आवाज को इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल में तब्दील करती है। यह बदले हुए इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल अब किसी मोबाइल डिवाइस , कंप्यूटर या किसी अन्य ऑडियो डिवाइस के जरिए एनालॉग या डिजिटल साउंड में कन्वर्ट किए जा सकते हैं।

TKGOU USB PC Microphone, Ture Plug & Play Home India | Ubuy

आउटपुट क्या होता है (What is output)

input and output devices of computer: कम्प्युटर संचालित करने का यह  last  प्रक्रिया होता है। जिसमें कम्प्युटर कोई Information या Data देता है। जैसे; जब Computer को निर्देश या कमांड देते हैं। तब उस निर्देश या कमांड का कम्प्युटर  जो परिणाम देता है। वही आउटपुट  कहलाता है।

हम जो कम्प्युटर मे आउटपुट डिवाइस का उपयोग करते है वह निम्न हे 

  1. Monitor
  2. Speaker
  3. Printer
  4. Projector
  5. Plotter
  6. Headphones
  7. Touchscreen
  8. GPS
  9. Sound Card
  10. Video Card

आउटपुट डिवाइस क्या होता है (What is output Device)

Output Device कंप्यूटर का महत्वपूर्ण डिवाइस होता है। जिसका कार्य Computer से आउटपुट  प्राप्त करना होता है। Computer Hardware के बाहरी भाग जिसे आसानी से देखा जा सकता है। वो या तो Input Device होंगे या Output Device होते हैं। चूँकि Computer खुद से कार्य नहीं कर सकता है। इससे कुछ करवाने के लिए इसे निर्देश देना होता है। जिसके लिए Input Device उपयोग किया जाता है। अर्थात Input Device का कार्य Computer को निर्देश देना होता है। वहीं Output Device का कार्य उस निर्देश का परिणाम दिखाना या बताना होता है।

  1. Monitor
  2. Speaker
  3. Printer
  4. Projector
  5. Plotter
  6. Video Card
  1. Monitor 

मॉनिटर एक आउटपुट डिवाइस होने के साथ-साथ कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण हार्डवेयर कंपोनेंट भी है। यह परिणाम घोषित करने वाला वीडियो आउटपुट डिवाइस है, कंप्यूटर से प्राप्त सभी सूचनाओं या डेटा को मॉनिटर स्क्रीन पर सॉफ्ट कॉपी के रूप में प्रदर्शित करता है। मॉनिटर को VDU (Visual Display Unit) के नाम से भी जाना जाता है।

opruiming > computer monitor for drawing -
  1. Speaker

Speaker एक कंप्यूटर हार्डवेयर output device है, जिसका उपयोग कंप्यूटर से connect करके ध्वनि को सुनने के लिए किया जाता है।
कुछ विशेष प्रकार के स्पीकर कंप्यूटर से connect करने के लिए बनाये गए है।
जबकि अन्य speakers को किसी भी डिवाइस से जोड़ा जा सकता है।

Audioengine A2+ 60 Watt Wireless Bluetooth Speaker (Black) Price: Buy  Audioengine A2+ 60 Watt Wireless Bluetooth Speaker (Black) Online in India  -Amazon.in
  1. Printer

Input and output devices of computer: प्रिंटर, कंप्यूटर का एक आउटपुट उपकरण है जो की कंप्यूटर के इनफार्मेशन और आउटपुट डाटा को पेपर पर प्रिंट करती है। आसान शब्दों में प्रिंटर एक हार्डवेयर उपकरण है जो की कंप्यूटर डाटा को लेकर उस डाटा की हार्ड कॉपी बनाने का कार्य करती है। प्रिंटर सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटर उपकरणों में से एक है और इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल दस्तावेज, तस्वीरें और इमेजेस प्रिंट करने के लिए किया जाता है।

Ubersweet® Imported Printer ID Photos Inkjet Printer Convenient Glossy  Printing Paper (8.9 * 12.7) 3R : Amazon.in: Computers & Accessories
  1. Projector

Input and Output devices of computer: Computer Projector एक Optical Device है। जो बड़े Screen पर Output देने का कार्य करता है। इसलिए इसे Output Device भी कहते हैं। यह किसी Image या Video को बड़ी सतह जैसे दिवार या सफेद पर्दा पर दिखा सकता है। इसकी खास बात यही है कि यह छोटे से छोटे छवि (स्थिर या गतिमान) को बड़ा कर के दिखा सकता है। जिसके लिए इसे किसी खास स्क्रीन की आवश्यकता भी नहीं होती है। क्योंकि यह किसी भी सामान्य पर्दे या दीवार पर छवि दिखा सकता है।

LCD Projector, For Business Education And Business Education
  1. Plotter

input and output devices of computer: Plotter का उपयोग आमतौर पर बड़े आकार के नक़्शे (Map), ग्राफ (Graph), पोस्टर (Poster), चित्र (Drawing) और चार्ट (chart) को प्रिंट करने के लिए किया जाता है. इसके साथ साथ यह 3D प्रिंटिंग भी कर सकता है.

What is a plotter - javatpoint
  1. Video Card

input and output devices of computer: वीडियो कार्ड में एक ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) शामिल होता है, जो छवियों को बनाने के लिए समर्पित एक प्रोसेसर चिप होता है, इसमें एक डिजिटल-से-एनालॉग कनवर्टर, और एक मेमोरी चिप्स होते हैं जो डिस्प्ले डेटा को स्टोर करते हैं। because बिना Video card के कंप्यूटर को ऑपरेट करना मुश्किल है  मॉनिटर या प्रोजेक्टर पर सुचना को डिस्प्ले करता है।

PNY Nvidia Quadro T400 2GB GDDR6 Graphics Card (VCNT400-SB, PCI_E_X16) :  Amazon.in: Computers & Accessories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *