Memory Kya Hai : हिंदी मै

आज हम बात करेगें Computer की मेमोरी के बारे मै,और हम आपको डिटेल्स मै बताएगें की actual मै memory kya hai एवं types of memory

निचे दिए गये question के answer आपको इस पोस्ट के द्वारा मिलने वाले है

  • मेमोरी क्या होती है ? जाने हिन्दी मे (what is memory in Hindi ) 
  • मेमोरी के प्रकार कितने होते है (types of memory in hindi)
  • रेम मेमोरी किसे कहते है?
  • रोम मेमोरी किसे कहते है?

अगर आप ये सब जानना चाहते हो तो हमारी इस पोस्ट को पूरा पड़े 

आप सभी जानते हो की हम अपने फोन लैपटाप या कम्प्युटर को बिना मेमोरी के नहीं चला सकते हे

memory के बिना Computer का कोई महत्व ही नहीं है। क्योकि कोई भी इंसान अपने दिमाग मे किसि भी डाटा को ज्यादा समय तक नहीं रख सकता ओर नाही ज्यादा डाटा रख सकता है इसी लिए फोन लेपटोप ओर कम्प्युटर मे मेमोरी होती है

मेमोरी किसे कहते है? (Memory Kise Kahate Hain)

डाटा और निर्देशों को याद रखने के लिए अर्थात संग्रहित करने के लिए Memory का इस्तेमाल करता हैं.

जिसे Computer Memory कहा जाता हैं कम्प्यूटर में डाटा को स्थाई और अस्थाई रूप में संग्रहित किया जाता हैं Computer Memory Data को स्टोर करने का काम करती हैं. और जरुरत पडने पर उसे कम्प्यूटर को उपलब्ध करवाती हैं. मेमोरी छोटे-छोटे भागों में बंटी रहती हैं

कंप्यूटर मेमोरी क्या है और उनके प्रकार – आइए जानें! – WikiHelp

मेमोरी कितने प्रकार की होती है? (Memory kitne prkar ki hoti hai)

वह अलग-अलग प्रकार की Memory इस्तेमाल करता हैं. जिन्हे इस प्रकार वर्गीकृत किया जाता हैं

  1. Cache Memory
  2. Primary Memory
  3. Secondary Memory

1. Cache Memory (केच मेमोरी )

यह RAM की तरह ही एक अस्थायी (temporary) मेमोरी है, जिसमें डेटा केवल प्रोसेसिंग के समय ही load या store होते हैं Cache memory, एक अत्यधिक तीव्र गति की, कम संग्रहण क्षमता वाली अस्थायी मेमोरी है। जिसको CPU एवं main memory (RAM) के मध्य लगाया जाता है।

कैश मेमोरी क्या है? - cache memory in hindi : meaning, definition, types,  levels - दा इंडियन वायर

2. Primary Memory kya hoti hai in Hindi  (प्राथमिक मेमोरी किसे कहते है 

प्राथमिक स्मृति (primary Memory) कम्प्युटर  की मुख्य मेमोरी (Main memory) होती है और इसे अस्थाई (Temporary) मेमोरी भी कहते हैं। जब किसी इनपुट डिवाइस द्वारा कंप्यूटर को आदेश प्राप्त होता है तो सिस्टम यूनिट में वो आदेश सबसे पहले Main memory में जाता है।

प्रोसेसर को जिस भी डाटा की आवश्यकता होती है उसे प्रमुख मेमोरी जल्द से जल्द प्रोसेसर तक पहुंचाने का कार्य करता है।

साथ ही प्राइमरी मेमोरी में कंप्यूटर के सारे सेटिंग्स मौजूद होते हैं और कंप्यूटर को चालू करते वक्त प्राइमरी मेमोरी की आवश्यकता पड़ती है

इसलिए प्राइमरी मेमोरी को कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी कहते हैं।

Primary Memory के प्रकार  

Primary memory | Primary Memory of Computer प्राइमरी ...
  1. RAM
  • Static Ram (स्टैटिक रैम)
  • Dynamic Ram (डायनामिक रैम)
  • Synchronous Ram (सिंक्रोनॉस रैम)
  1. ROM
  • PROM
  • EPROM
  • EEPROM
  1. RAM मेमोरी क्या होती है 

Ram का फुल फॉर्म रेंडम एक्सेस मेमोरी (Random Access Memory) होता है। रैम कंप्यूटर की एक मेमोरी होती है। ये एक temporary storage होती है यानी device के बंद  होते ही इसमे उपस्थित  data अपने आप delete हो जाता है। इसके बाद उस डेटा को वापस नही लाया जा सकता। इसीलिये RAM को volatile memory भी कहते है। ये एक semiconductor flip-से बनी memory है।

  1. ROM मेमोरी क्या होती है 

इस मेमोरी मे डाटा परमानेंट रहता हे इस लिए रॉम मेमोरी को permanent या स्थायी मेमोरी भी कहा जाता है अचानक से अगर कम्प्युटर मे विद्युत प्रवाह बंद हो जाये या कम्प्युटर खराब हो जाये ओर अगर हमने डाटा रॉम मे सेव कर रखा है तो हमारा डाटा delete नहीं होगा इस मेमोरी के अंदर डाटा को फ़ाइल ग्राफिक्स या वीडियो को आसानी से सुरक्षित रख सकते है 

Secondary Memory kya hoti hai in Hindi  (द्वितीयक  मेमोरी किसे कहते है)

सेकेंडरी मेमोरी Computer की Permanent Storage Device होती है,और यह वह जगह है जहां बड़ी मात्रा में डेटा और सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को स्थायी रूप से स्टोर किया जाता है।

एक Secondary Memory की स्टोरेज क्षमता अधिकतम 16TB (Terabytes) तक होती है, इसके विपरीत Primary Memory अधिक से अधिक 32 GB (Gigabytes) तक ही डेटा स्टोर कर सकती है।

तो हम कंप्यूटर में जो भी फाइलें, एप्लीकेशन, मल्टीमीडिया, वीडियो, ऑडियो और फोटोग्राफ्स इत्यादि रखते है, वह सब इन Secondary Storage में स्टोर रहता है। इन्हें Secondary Memory कहने के पीछे एक कारण है, वो ये कि इनमें स्टोर डेटा को कम्प्युटर प्रॉसेसर  सीधे एक्सेस नही कर सकता, उसके लिये पहले डेटा को Primary Memory (RAM) में लोड किया जाता है। नतीजतन Secondary Memory काफी धीमी होती है RAM की तुलना में।

What is secondary memory kya hai-itechshala 2021

इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना की memory kya hai और हमने computer memory के type ke

बारे मै भी बात की short मै, but अगली पोस्ट मै हम memory के type detail mai जानेंगे,

अगर आपको जानकरीअच्छी लगी तो comment जरुर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *