जेसे की आप जानते हे की प्रधानमंत्री ने पीएम विश्वकर्मा योजना का को चालू किया हे इसमे जो लोग पात्र हे उन्हे 15000 रु की राशि प्राप्त होगी जिससे वो अपना खुद का बिजनेस चालू कर सके गे ओर भारत सरकार की ओर से बिना गारंटी के 3 लाख तक का लोन देने का वादा भी किया हे
इस योजना मे जो पात्र हे उनको दो चरणों मे लोन दिया जाएगा 1 किस्त मे 1 लाख रु तक का लोन दिया जाएगा इस योजना को पिछले साल ही चालू किया गया था विश्वकर्मा जयंती पर चालू किया था
PM Vishwakarma Yojana Status CHAKE
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में सरकार द्वारा उपकरणो को खरीदने के लिए 15000 रु की राशि का योगदान भारत सरकार की तरफ से रहेगी आवेदन होने के बाद आपना स्टेट्स भी देख सकते हे
PM Vishwakarma Yojana Online Apply
- सबसे पहले आप को भारत सरकार की साइट पर आना होगा pm vishwakarma.gov.in पर से आवेदन करे
- इसमे सबसे पहले csc id चालू करे आप
- अब आप के मोबाइल से लिंक आधार कार्ड पर otp भेजे
- उसके बाद आप की जानकारी आधार के हिसाब से आ जाएगी
- इसके बाद सारी जानकारी मिला कर सेव कर दे
PM Vishwakarma Yojana 2024 प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल योजना मे भारत सरकार द्वारा आपने जिसमे फ्राम डाला हे उसी हिसाब आप को पेसे मिले गे इसमे उम्र 18 वर्ष से 50 साल तक फ्राम डाल सकते हेओर इसमे 140 जातियो मेसे किसी 1 जाती का होना जरूरी भी हे
PM Vishwakarma Yojana Last Date 2024
योजना का शुभारंभ 17 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया था, ओर अगर हम लास्ट तारीख की बात करे तो अभी कोई भी डेट इस साइट पर नहीं बताई गई हे फिर भी आप समय समय पर पीएम विश्वकर्मा की साइट पर जा कर चेक कर सकते हे
पीएम विश्वकर्मा योजना की निम्न नियम हे
- इसमे कोई भी घर का सदस्य सरकारी नोकरी वाला नहीं होना चाहिए वो पात्र नहीं होगा
- एक परिवार मे एक ही सदस्य को लाभ मिलेगा
- इस योजना मे पात्र सदस्य की आयु 18 वर्ष से अधिक व 50 से कम होनी चाहिए
- इस योजना मे पिछले 5 सालो मे पीएमईजीपी स्वनिधि एवं मुद्रा योजना के तहत ऋण नहीं लिया गया हो
पीएम विश्वकर्मा योजना के क्या क्या लाभ हे
- इस योजना मे 5 दिन की ट्टेनिग प्रतिदिन 500 भत्ता
- 15 दिन का एडवांस ट्टेनिग प्रतिदिन ₹500 भत्ता
- प्रमाण पत्र मिलेगा
- 5000 का अनुदान टूल किट खरीदने के लिए मिलेगा।
योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज –
- आधार से मोबाइल लिंक
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबूक
- मोबाइल नंबर
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए कौन-कौन पात्र है
पत्थर तोड़ने वाले मोची, कारपेंटर, लोहार, ताला बनाने वाला सुनार, टूल किट निर्माता, नाव बनाने वाले, जूता कारीगर, झाड़ू/टोकरी /चटाई बनाने वाले, गुड़िया और अन्य खिलौने निर्माता, नाई और मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हार, मछली का जाल बनाने वाले, माला बनाने वाले माली, धोबी, दर्जी इत्यादि।
पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है?
पीएम विस्वकर्मा योजना का लाभ भारत का आम नागरिक ले सकता हे जो इस योजना के लिए पात्र हे काम के हिसाब से |