सॉफ्टवेयर एवं सॉफ्टवेयर के प्रकार : सही जानकारी

नमस्कार दोस्तो सही जानकारी हिंदी ब्लॉग मै आपका स्वागत है इस पोस्ट मे हम जानेंगे की सॉफ्टवेयर क्या होता है (software kya hai in hindi)

आज के जामने मे Computer को बिना सॉफ्टवेयर के चलाना संभव नहीं है

इस समय हर व्यक्ति मोबाइल या कम्प्युटर चलता है यह कम्प्युटर ओर मोबाइल भी

सॉफ्टवेयर के एक डब्बे के समान खोखले है

अगर सॉफ्टवेयर न हो तो मोबाइल या कम्प्युटर को चलना संभव नहीं है 

आइये जानते है-

सॉफ्टवेयर क्या होता है? What is Software In Hindi?

सॉफ्टवेयर (Software)  निर्देशों का एक समूह(group) अथवा program है,

जिसका उपयोग Computer को संचालितoperate करने और कुछ special  

कार्यो को निष्पादित करने के लिए किया जाता है।

आमतौर पर इस शब्द का इस्तेमाल कंप्यूटर में चलने वाले Applications के लिए करते है।

Software कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण भाग है, इसके बिना अधिकांश कंप्यूटर बेकार है।

Software को विभिन्न प्रोग्रामिंग लेंगवेज़  में लिखा जाता है। हालांकि कंप्यूटर सिर्फ मशीन लैंग्वेज को समझते है,

इसीलिये कम्पाइलर या इंटरप्रेटर का उपयोग करके प्रोग्रामिंग भाषा को मशीन भाषा मे बदला जाता है।

सॉफ्टवेयर के का उपयोग हम कम्प्युटर को संचालित करने के लिए बनाया जाता है

ओर सॉफ्टवेयर को किसी एक विशिष्ट कार्य के बनाया जाता है जैसे की calculator को calculation के लिए बनाया गया है कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर भी होते है जो जी एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए बनाए गए जैसे की operating सॉफ्टवेयर (Windows, Android, Iphone)

A Complete Guide to Different Types of Software | Coderus

अगर आप यंहा तक आ गये तो आगे की भी बिल्ल्कुल सही जानकारी सॉफ्टवेयर के टाइप के बारे मै पड़ कर जाये|

सॉफ्टवेयर के प्रकार – Types of Software in Hindi

सॉफ्टवेयर मुख्यतः तीन प्रकार के होते है –

  • System software (सिस्टम सॉफ्टवेयर )
  • Application software (एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर )
  • Utility software (यूटिलिटी सॉफ्टवेयर )

System software (सिस्टम सॉफ्टवेयर)

सिस्टम सॉफ्टवेयर एक ऐसे प्रोग्राम को कहते है जो कम्प्युटर को चलाने या काम करने योग्य बनाते है

ये Hardware को कार्य करने के लिए निर्देश देता है समझ लीजिये की कम्प्युटर बिना

सॉफ्टवेयर के किसी काम का नहीं है 

सिस्टम सॉफ्टवेयर कम्प्युटर मे Hardware और Application सॉफ्टवेयर को रन करने मे मदद करता है

ओर यह पूरे कम्प्युटर को मेनज करता है साथ मे ही उपयोगकर्ता ओर सिस्टम के बीच मे इंटरफ़ेस का कार्य भी करता है 

इनके कुछ उदाहरण- operating system (windows, android, iphone, BIOS, Drivers(Bluetooth, WLAN, Audio), Compiler, Assembler, Interpreter etc. 

सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है ? इसके कार्य और प्रकार - DailyTechreview

Application software (एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर)

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर वे सॉफ्टवेयर होते है जो यूजर की किसी खास कामों को पूरा करने के लिए बनाया जाता है

जैसे Textual Document, Word Processing Program, Database Management

के लिए Database Program का, Video/Audio चलाने के लिए Media Player का. इसी तरह अलग-अलग तरह के टास्क को पूरा

करने के लिए और बनाने के लिए और भी बहुत तरह के प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर होते है

जिसका सम्बन्ध डायरेक्ट user  के साथ होता है क्योंकि ये सभी प्रोग्राम किसी खास काम को करने में उपयोग की जाती है. 

हमारे कंप्यूटर सिस्टम में एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर ही होता है जिसपर यूजर अपना वास्तविक कार्य को करता है.

हालाँकि सिस्टम सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर दोनों सॉफ्टवेयर ही है पर काम दोनों का अलग-अलग होता है.

What is Application Software: Types and Examples | FounderJar

Utilities Software 

यूटिलिटि सॉफ्टवेयर को सर्विस प्रोग्राम भी कहा जाता है यूटिलिटी सॉफ्टवेयर एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर सिस्टम के उचित और सुचारू कामकाज को बनाए रखने में मदद करता है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम को कंप्यूटर सिस्टम की कार्यप्रणाली को प्रबंधित करने, व्यवस्थित करने, बनाए रखने और अनुकूलित करने में सहायता करता है।

यूटिलिटी सॉफ़्टवेयर कुछ कार्य करता है जैसे वायरस का पता लगाना, इंस्टॉलेशन और अनइंस्टॉलेशन, डेटा बैकअप, अवांछित फ़ाइलों को हटाना आदि।  कुछ उदाहरण Anti-virus, File Manager, संपीड़न उपकरण, डिस्क प्रबंधन उपकरण आदि हैं।

What is a Utility Program & What Are Its Functions?

आज हमने software kya hai in hindi के बारे मै बात की,हम आशा करते है ये जानकारी आपको बिल्कुल सही और सटीक लगी होगी, एसी ही सही एंड सटीक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को पड़ते रहिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *