आज हम बात करेंगे what is computer in hindi , तो चलिए शुरू करते है
“कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है जो डेटा को प्रोसेस कर सकती है और गणना कर सकती है।
Computer एक ऐसा उपकरण है जिसकी सहायता से Arithmetic एवं तार्किक कैलकुलेशन करना आसान हो जाता है”
HARDWARE AND SOFTWARE:
Computer को चलाने के लिए हमे दो चीजों की आवश्यकता होती है HardWare और SOFTWARE
HARDWARE:
Computer के वह पार्ट्स जिन्हें हम देख व छू सकते है, “हार्डवेयर” कहलाते है। आमतौर पर हार्डवेयर का
उपयोग किसी कमांड या निर्देश को एक्सीक्यूट करने के लिए सॉफ्टवेयर को निर्देशित किया जाता हैं।
उदाहरण : Mouse, Keyboard,Monitor
SOFTWARE
सॉफ्टवेर प्रोग्राम का समुह होता है जिसके माध्यम से कंप्यूटर टास्क को परफॉर्म करते है.
कंप्यूटर के वे सभी भाग जिन्हें देख सकते है लेकिन छू नहीं सकते उन्हें कंप्यूटर सॉफ्टवेर कहा जाता है. MS Office, Microsoft, Microsoft, and Microsoft etc. What is Computer in Hindi की पोस्ट मै important इनफार्मेशन के बारे मै बताया गया है
आज के इस युग को देखें तो कंप्यूटर हमारी एक बुनयादी जरूरत है,
हम कार्यालय या घर दोनों जगह अपने कार्यो को करने के लिए इसका उपयोग करते है। यह कहना संभव है,
कि आज की दुनिया कंप्यूटर से चलने वाली दुनिया है; जहां हर कार्य कंप्यूटर के माध्यम से होता है।
Hardware and software . इन दोनों के बिना कंप्यूटर का कोई अस्तित्व नही है।
SOFTWARE के प्रकार :
- Application Software
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जिसे उपयोगकर्ता के विशेष कार्यों को पूरा करने के लिए बनाया किया जाता है। सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर होता है जो हार्डवेयर संसाधनों को मैनेज एवं नियंत्रित करता है ताकि एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर अपना कार्य पूरा कर सकें यह कंप्यूटर सिस्टम का मुख्य भाग होता है ऑपरेटिंग सिस्टम इसका एक उदाहरण है।
2. System Software
सिस्टम सॉफ्टवेयर एक प्रकार का कंप्यूटर प्रोग्राम है जो कंप्यूटर और यूज़र के बीच interface की तरह कार्य करता है सिस्टम सॉफ्टवेयर ऐसे प्रोग्राम को कहा जाता है जिसका काम कंप्यूटर को चलाना और उसे काम करने योग्य बनाना होता है।
System Software को कंप्यूटर के हार्डवेयर और एप्लीकेशन प्रोग्राम को चलाने के लिए बनाया गया है। सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के background में चलता है और खुद ही कंप्यूटर के सभी कार्यो को मैनेज करता है। इसे Low level software के नाम से भी जाना जाता है क्योकि इस सॉफ्टवेयर को low level language के माध्यम से विकसित किया जाता है। सिस्टम सॉफ्टवेयर अन्य सॉफ्टवेयर को एक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है जिसकी मदद से अन्य सॉफ्टवेयर अपना कार्य आसानी से कर पाते है।
ऑपरेटिंग सिस्टम, फर्मवेयर, एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर, डिस्क फॉर्मेटिंग सॉफ्टवेयर और कंप्यूटर लैंग्वेज ट्रांसलेटर आदि सिस्टम सॉफ्टवेयर हैं
3. Utility Software
हम कम्प्युटर से अपना कार्य करवाने के लिए software का इस्तेमाल करते है. कार्य की प्रकृति और जटिलता के आधार पर हमारे प्रोग्राम भी बदल जाते हैं. जैसे रेज्यूमे बनाने के लिए हम माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड का इस्तेमाल करते है और खराब और अवांछनीय फाईलों को क्लीन करने के लिए विडॉज रन तथा डिस्क क्लिनर्स का उपयोग करते हैं
Parts Of Computer (कंप्यूटर के मुख्य अंश)
जैसा की हम जानते हे की कम्प्युटर विभिन्न प्रकार के कम्पोनेंट से मिलकर बना हे कम्प्युटर के कुछ पार्ट ऐसे हे की उनके बिना कम्प्युटर को चलना संभव नहीं है तो आइये हम जानते हे कम्प्युटर के कुछ पार्ट्स के बारे मे-
Characteristics Or Features Of Computer (कंप्यूटर के गुण व विशेषताएं )-
अब हम जानते हैं कंप्यूटर की कुछ विशेषताएं कृपया इसको ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़े –
- Speed (गति)
- Accuracy (सटीकता )
- Reliability (विश्वसनीय )
- Super memory ( साफ मेमोरी )
- Speed (गति)
जैसा कि हम जानते हैं कंप्यूटर को तीव्र गति से कार्य करने के लिए डिजाइन किया गया है और कंप्यूटर तीव्र गति से कार्य करने में माहिर है कि वह कोई भी कार्य बड़े आसानी से काफी तीव्र गति से कर सकता है क्योंकि इसमे इसी तरह प्रोग्रामिंग हुई है जिस कारण यह रिजल्ट काफी तीव्र गति से शो कराता है वह डाटा को काफी जल्दी प्रोसेस करता है।
- Accuracy (सटीकता )
अगर सटीकता की बात की जाए तो कंप्यूटर का डाटा और उसकी परफॉर्मेंस काफी सटीक व एक्यूरेट होती है मैन्युअल मेथड की तुलना में। कंप्यूटर का कार्य हमेशा सही व एक्यूरेट ही होता है इसमें सिर्फ यूजर के कारण उसकी डाटा एंट्री या उसके कमांड करने में गलती के कारण ही हो सकता है क्योंकि कंप्यूटर में जो डाटा फीड किया जाता है वह उसी के हिसाब से आपको रिजल्ट शो करता है।
- Reliability (विश्वसनीय )
कंप्यूटर एक काफी विश्वसनीय मशीन है और इसके द्वारा किया हुआ काम विश्वसनीय है क्योंकि जो भी error आता है वह मैनुअल मेथड में ज्यादा देखा जाता है बजाए कंप्यूटर के किए हुए रिजल्ट के। कंप्यूटर में सेव किया हुआ डाटा वर्षों बाद भी एक्यूरेट रहता है अगर कोई चीज की आवश्यकता है तो वह उसको चेंज करने की सुविधा भी उपलब्ध कराता है।
तो आज हमने बात की what is computer in hindi,अगली पोस्ट मै CPU के बारे मै बात करेंगे|