दोस्तों एक बार से स्वागत है हमारे ब्लॉग सही जानकारी हिंदी मै, (sahi jankari hindi mai),
आज हम बात करेंगे what is computer network in hindi,तो चलिए start करते है
व्यक्ति अपनी बात एक दूसरे के साथ सांझा करते है इसमे बात को सांझा करने के लिए किसी
न किसी माध्यम की आवश्यकता होती वो होती है “आवाज” इसी प्रकार कम्प्युटर को भी
data share करने के लिए एक माध्यम की आवश्यकता होती है जी हम “नेटवर्क” कहते है
आज कल बहुत तरह के नेटवर्क होते है हम नेटवर्क के लिए किसी Wire या Wireless
डिवाइस का उपयोग करते है
आज की इस पोस्ट मे हम जानेंगे “ Computer नेटवर्क क्या होता हैं हिन्दी मे (What Is Computer Network In Hindi)”
ओर नेटवर्क के प्रकार हिन्दी मे “Types of Computer Network In Hindi”
Computer नेटवर्क क्या होता हैं हिन्दी मे (What Is Computer Network In Hindi)
जब एक दूसरे कम्प्युटर से आपस में किसी माध्यम तार (Wire), बेतार (Wireless) के जरिये एक-दूसरे से जुड जाते हैं तो इसे नेटवर्क (Network) कहते हैं.
ये आपस में एक-दूसरे से संचार, डाटा आदान-प्रदान, संसाधन शेयर इत्यादि कार्य करते हैं कम्प्युटर नेटवर्क में एक साथ दर्जनों, सैंकडों, हजारों कम्प्युटर या मोबाइल आपस में कनेक्टेड रहते हैं. जब किसी नेटवर्क से किसी डिवाईस को कनेक्ट किया जाता है तो इसे नेटवर्किंग (Networking) करना कहते हैं. नेटवर्क से जुडे हुए प्रत्येक डिवाईस (कम्प्युटर) को Node (नोड) कहते हैं. और जो कम्प्युटर नेटवर्क के लिए संसाधन (Resources) मुहैया कराता हैं उसे सर्वर (Server) कहते हैं
नोड्स(Nodes) यानि आपके कम्प्युटर को नेटवर्क से जुडने के लिए एक माध्यम की जरूरत पडती हैं.
और इन माध्यमों में केबल(Cable), ऑप्टिक फाईबर केबल(Optic Fiber Cable), वाई-फाई(Wi-Fi), ब्लुटूथ(Bluetooth), सैटेलाईट (Satellite), इंफ्रारैड(Infrared) आदि शामिल होते हैं.
तथा नेटवर्क डिवाईसों का भी इस्तेमाल किया जाता है नेटवर्क का सबसे बढिया और
समझने लायक उदाहरण इंटरनेट (Internet) हैं. एक कप्युटर नेटवर्क कम्प्युटर, सर्वर, मेनफ्रेम कम्प्युटर, स्मार्टफोन, टेलिफोन, प्रिंटर्स, अन्य नेटवर्क डिवाईस (Hub, Modem, Switches, Bridges) आदि का समूह होता हैं. नेटवर्किंग के दौरान संसाधनों का आदान-प्रदान होता हैं. जिसे Resource Sharing कहा जाता हैं.
नेटवर्क के प्रकार हिन्दी मे (Types of Network In Hindi)
एक नेटवर्क में बहुत सारे तत्व शामिल होते हैं. और प्रत्येक नेटवर्क की बनावट, क्षमता, कार्यशैली, भिन्न होती हैं. इसलिए नेटवर्क को कई प्रकार में बांटा गया हैं.
- LAN (लोकल एरिया नेटवर्क)
- WAN (वाइड एरिया नेटवर्क)
- WLAN (वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क)
- MAN (मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क)
1.LAN (लोकल एरिया नेटवर्क)
LAN जिसका फुल फॉर्म लोकल एरिया नेटवर्क होता है, यह एक प्रकार का नेटवर्क है
जिसकी मदद से हम एक स्थानीय क्षेत्र में दो या दो से अधिक कंप्यूटर को आपस में कनेक्ट कर सकते हैं.जो दो या दो से अधिक कंप्यूटरों को एक स्थानीय क्षेत्र में एक दूसरे से जुड़ने की अनुमति देता है।
यह एक विशिष्ट स्थान पर एक नेटवर्क से जुड़ सकता है, जैसे कि घर, कार्यालय, स्कूल या पुस्तकालय।
LAN में अधिकतम संख्या में कनेक्शन Connect किए जा सकते हैं। LAN का उपयोग अन्य LAN से जुड़ने के लिए भी किया जा सकता है, जैसे कि नेटवर्क, कंप्यूटर, सर्वर या सर्वर-साइड एप्लिकेशन। LAN का उपयोग LAN के बीच संसाधनों को साझा करने के लिए भी किया जा सकता है, जैसे कि फाइल, प्रोग्राम या डिवाइस। जैसे कि नेटवर्क, सर्वर या सर्वर-साइड एप्लिकेशन।
2. WAN (वाइड एरिया नेटवर्क)
वाइड एरिया नेटवर्क, जिसे संक्षेप में वैन (WAN) कहा जाता है WAN दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है,
विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क है जो पुरे विश्व में फैला हुआ है जिसका उपयोग एक से अधिक देशों मे किया जाता है।
यह LAN और MAN नेटवर्क के माध्यम से दुनिया को जोड़ने में मदद करता है,
लेकिन सभी LAN और MAN नेटवर्क समान नहीं हैं। WAN एक बड़ा, सार्वजनिक या निजी नेटवर्क है जो डेटा, आवाज, वीडियो और वीडियो जैसे विभिन्न क्षेत्रों में जानकारी साझा करने का एक तरीका प्रदान करता है।
3.WLAN (वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क)
इसे हम वायरलेस लोकल एरिया (Wireless Local Area Network) नेटवर्क बोलते हैं।
यह नेटवर्क बिना किसी Wire कनैक्शन के संवाद करने में काम आता है। यह नेटवर्क रेडियो और इंफ्रारेड की मदद से भी संवाद करने के लिए काम में आता है। यह एक तरह का लोकल एरिया नेटवर्क है।
लैन के नेटवर्क को हम काफी उपकरणों से इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की वाईफाई(Wi-Fi) और ब्लुटूथ से भी हम लैन का कनैक्शन बनाके उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
बस इस नेटवर्क की सुरक्षा इसकी सबसे बड़ा समस्या रही है। लैन में एक फायदा यह है की हम इसमे सुरक्षा के लिए पासवर्ड लगा सकते हैं और इसके बाद हम जब भी इससे इंटरनेट चलाएँगे यह पासवर्ड माँगेगा और उस के बाद यह नेटवर्क चला देगा।
4.MAN (मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क)
MAN जिसका कि पूरा नाम Metropolitan Area Network है यह नेटवर्क यानि इंटरनेट का एक ऐसा प्रारूप है जो किसी शहरों में फैले रहते हैं.
MAN 50 से 70 किलोमीटर तक के क्षेत्र में फैले हो सकते हैं.
जिस प्रकार से Local Area Network एक बिल्डिंग तक ही सीमित रहता है लेकिन MAN पुरे शहर को कवर करता है. एक शहर में जितने भी कॉलेज, हॉस्पिटल, स्कूल आदि होते हैं वे MAN के द्वारा ही
एक दुसरे से कनेक्ट रहते हैं. अर्थात MAN के इस्तेमाल से हम दो LAN को भी आपस में जोड़ सकते हैं. MAN में फाइबर ऑप्टिक्स केबल के द्वारा दो या दो से अधिक डिवाइस को आपस में जोड़ा जाता है, ये केबल बहुत महंगे होते हैं.
अगर आपको हमारा ब्लॉग सही जानकारी (sahi jankari),पसंद आ रहा तो इसे share जरुर करे