हेलो दोस्तो हमारे blog sahi jankari hindi मै आपका स्वागत है, हम जानेंगे की हार्डवेयर क्या होता है
आज के जमाने मे Computer को बिना हार्डवेयर के चलाने संभव नहीं है
कुछ काम जैसे की प्रिंटर से प्रिंट निकालना या स्केनिंग करना जैसे काम हम हार्डवेयर से ही कर सकते है
आज की इस पोस्ट हम जानेंगे के हार्डवेयर के बारे मे-
हार्डवेयर के उपयोग?
हार्डवेयर के प्रकार ?
सबसे पहले जानते है-
What is Hardware In Hindi?
“कम्प्यूटर के वे भाग जिन्हे हम देख तथा छू सकते है उन्हे हार्डवेयर (Hardware) कहते हैं.
यह कम्प्यूटर के Physically भाग होते है. जिनसे मिलकर हमारे Computer का शरीर बनता हैं. जैसे; keyboard, Mouse, Monitor, Printer आदि सभी हार्डवेयर है.
हार्डवेर कम्प्युटर के लिए बहुत ही उपयोगी है हार्डवेर एक तरह से कम्प्युटर की जान होता है। कम्प्युटर मे सॉफ्टवेर के द्वारा दिया गया निर्देश आउटपुट के रूप मे हमे हार्डवेर से मिलता है
हार्डवेर भी दो प्रकार के होते है
1.इनपुट हार्डवेयर
- Keyboard
- Mouse
- Scanner
Keyboard (कीबोर्ड)
एक इनपुट डिवाइस है. Keyboard का हिंदी में मतलब कुंजीपटल होता है.
इसकी सहायता से हम कम्प्युटर को निर्देश देते है. Keyboard का मुख्य उपयोग Text
लिखने के लिए किया जाता है
.कम्प्यूटर कीबोर्ड पर इसके सभी बटन उभरे रहते है. जिन्हे दबाने पर वहीं अक्षर,
चिन्ह और संख्या टाइप होती हो जाती है जो उस बटन पर उकेरी गई है.
कुछ बटनों को दबाने से विशेष कम्प्यूटर कमांड्स भी एक्टिव होकर निष्पादित हो जाती हैं
जैसे एक कीबोर्ड बटन पर अंग्रेजी अक्षर “A” उकेरा हुआ है. जब किसी टेक्स्ट एडिटर प्रोग्राम में इस बटन को दबाएंगे तो “a” टाइप हो जाएगा. लेकिन, जब इसी बटन को Ctrl Button (एक और कीबोर्ड बटन) के साथ दबाएंगे तो आपके द्वारा टाइप सारा टेक्स्ट सेलेक्ट हो जाता है.
Mouse (माऊस)
माऊस एक पॉइंटर डिवाइस है यह हमे कम्प्युटर मे किसी भी चीज को
सिलैक्ट करने या पोइंटिंग करने मे काम आता है इसका उपयोग मुख्यत:
कम्प्यूटर स्क्रीन पर Items को चुनने, उनकी तरफ जाने तथा उन्हे खोलने एवं बदं करने में किया जाता है.
माउस के द्वाराा यूजर कम्प्यूटर को निर्देश देता है. इसके द्वारा यूजर कम्प्यूटर स्क्रीन पर कहीं भी पहुँच सकता है.
यह कम्प्युटर के लिए एक महत्वपूर्ण डिवाइस है कम्प्युटर मे चीजों को उठाने, पकड़ने, ले जाने, सरकाने आदि कार्यों के लिए हम माऊस का इस्तेमाल करते है
Scanner (स्कैनर)
स्कैनर यह एक ऐसा डिवाइस हे जो कम्प्युटर के द्वारा दिये गए निर्देश के द्वारा डाटा या कीसी फ़ाइल को स्कैन करके कम्प्युटर मे स्टोर करता है स्कैनर कंप्यूटर का एक Input Device होता है जिसकी मदद से किसी हार्ड कॉपी को सॉफ्ट कॉपी में बदलकर कंप्यूटर में Save किया जा सकता है.
स्कैनर की मदद से किसी पेपर पर लिखे Text को या Image, Graphic या Character को स्कैन करके उसे कंप्यूटर में स्टोर किया जाता है.
2. आउटपुट हार्डवेर
- Monitor
- Speaker
- Printer
Monitor(मॉनिटर)
मॉनिटर एक आउटपुट डिवाइस होने के साथ-साथ कम्प्युटर का एक महत्वपूर्ण हार्डवेयर डिवाइस भी है। यह रिज़ल्ट घोषित करने वाला वीडियो आउटपुट डिवाइस है, कंप्यूटर से प्राप्त सभी सूचनाओं या डेटा को मॉनिटर स्क्रीन पर सॉफ्ट कॉपी के रूप में प्रदर्शित करता है। मॉनिटर को VDU (Visual Display Unit) के नाम से भी जाना जाता है।
Speaker (स्पीकर)
कंप्यूटर स्पीकर एक कंप्यूटर हार्डवेयर output device होता है जो की अगर कम्प्यूटर के साथ जोड़ दिया जाए तब वो analog audio signals को audible sound में तब्दील कर देता है। जो की हमे सुनायी पड़ता है।
Printer (प्रिंटर)
वह इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जो कंप्यूटर के सॉफ्ट कॉपी को हार्ड कॉपी में बदलने का कार्य करता है, प्रिंटर कहलाता है। प्रिंटर कंप्यूटर से जुड़कर उससे प्राप्त जानकारी को कागज पर छापता है। कागज पर आउटपुट की इस प्रति को हार्ड कॉपी कहा जाता है। यह कंप्यूटर का आउटपुट डिवाइस है।
अगर आपको हमारे blog sahi jankari को पसंद कर रहे तो हमे कमेंट जरुर करे