नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल हम जानने वाले हैं, What is LAN in Hindi और LAN का फुल फॉर्म क्या है? अगर इसके बारे में आप नहीं जानते हैं तो इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे हैं.
यहाँ मैंने इसके बारे में हमने विस्तार से बताया हुआ है जिसे आपको समझ मे बहुत ही आसानी से आएगा, तो चलिए आज के इस टॉपिक पर चर्चा करते हैं.
LAN (लोकल एरिया नेटवर्क)
LAN जिसका फुल फॉर्म लोकल एरिया नेटवर्क (Local Area Network) होता है,
यह एक प्रकार का नेटवर्क है जिसकी मदद से हम एक स्थानीय क्षेत्र में दो या दो से अधिक कंप्यूटर को आपस में कनेक्ट कर सकते हैं
जो दो या दो से अधिक कंप्यूटरों को एक स्थानीय क्षेत्र में एक दूसरे से जुड़ने की अनुमति देता है।
यह एक विशिष्ट स्थान पर एक नेटवर्क से जुड़ सकता है, जैसे कि घर, कार्यालय, स्कूल या पुस्तकालय।
LAN में अधिकतम संख्या में कनेक्शन Connect किए जा सकते हैं। LAN का उपयोग अन्य LAN से जुड़ने के लिए भी किया जा सकता है, जैसे कि नेटवर्क, कंप्यूटर, सर्वर या सर्वर-साइड एप्लिकेशन।
LAN का उपयोग LAN के बीच संसाधनों को साझा करने के लिए भी किया जा सकता है, जैसे कि फाइल, प्रोग्राम या डिवाइस। जैसे कि नेटवर्क, सर्वर या सर्वर-साइड एप्लिकेशन।
लोकल एरिया नेटवर्क के लाभ क्या है
- इसमें डेटा ट्रांसमिशन की स्पीड काफी अच्छी (Fast) होती है.
- इसमें जोड़े गए कंप्यूटर की अधिक दुरी नहीं होती है जिसे यह सुरक्षित रहती है दुसरे नेटवर्क की तुलना में जैसे वैन, मैंन।
- लोकल एरिया नेटवर्क की मदद से दुसरे डिवाइस में आसानी से कोई भी सॉफ्टवेर, प्रिंटर इत्यादि को भेज सकते हैं बिना किसी समस्या के।
- वायर्ड से बनाए गए लोकल एरिया नेटवक काफी सिक्योर होते हैं.
- दुसरे नेटवर्क की तुलना में इसमें ज्यदा हार्डवेयर(Hardware) की जरुरत नहीं होती है.
- इसे नेटवर्क wireless तरीके से भी बनाए जा सकता हैं जो बहुत ही आसान है।
लोकल एरिया नेटवर्क के नुकसान क्या है
लोकल एरिया नेटवर्क की कई सारी हानियाँ भी है जिसके बारे में हम जानने वाले हैं.
- इमसे सिमित limited कंप्यूटर ही कनेक्ट कर सकते हैं.
- यह नेटवर्क कम खर्चीला है क्योंकि इसमें हार्डवेयर की जरूत होती है.
- लोकल एरिया नेटवर्क के क्षेत्र बहुत ही छोटे होते है
- अगर इस नेटवर्क की सर्वर में कोई खराबी आती है दुसरे फाइल को एक्सेस नहीं किया जा सकता है.
- अगर LAN मे कोई मैलवेयर वायरस आ जाता है तो सारे कंप्यूटर प्रभाव में जाते हैं.
- इस नेटवर्क को देख- रेख करना होता है क्योंकि इसमें सर्वर, नेटवर्क डिवाइस(राऊटर) और केबल लगाए जाते हैं.
- इस मेंटेन करने की जरूत होती है और इस वही मेंटेन कर सकता है जिसे नेटवर्किंग की कुशलता होती है.
- इसे Wi-Fi से भी बनाया जा सकता है, लेकिन इसमें मजबूत पासवर्ड की आवश्यक होती है नहीं तो इसमें कोई भी हैकर आसानी से अटैक कर सकता है.
लोकल एरिया नेटवर्क की विशेषताएं क्या है?
इसकी कई सारे विशेषताएं हैं.
- इस Network की सहायता से दुसरे कंप्यूटर में डेटा को भेज सकते हैं .
- इसमें डेटा ट्रान्सफर करने की High Speed होती है.
- इसे Wireless तरीके से भी बनाया जा सकता है इसका प्रयोग रेल्वे स्टेशन, एयरपोर्ट जैसे स्थानों पर किया जाता है।
- इसमें हजारों तक कंप्यूटर को कनेक्ट कर सकते हैं.
- यह बहुत से Secure होता है
- इसे सर्वर, नेटवर्किंग डिवाइस और ईथरनेट केबल की मदद से बनाए जाते हैं.
- इसमें Data Transfer की speed 100Mbps से 1000Mbps तक होती है.
लोकल एरिया नेटवर्क कितने प्रकार के होते हैं?
आम तौर पर यह दो प्रकार के होते हैं.
- क्लाइंट सर्वर नेटवर्क
- पॉइंट टू पॉइंट नेटवर्क
आज हमने बात की LAN के बारे मै, अगर आपको हमारा ब्लॉग सही जानकारी(sahi jankari) पसन्द आये तो हमारे कंटेंट को share जरुर करे