नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सही जानकारी हिंदी मै ,इस पोस्ट मे हम जानेंगे की ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है हिन्दी मे (what is Operating System In Hindi?)
दोस्तो हम सब जानते है की आजकल सभी के पास Smartphone, PC या Laptop सभी के पास होता है
जिसके अंदर हम सभी प्रकार के डाटा व application को चलाते है तो ये सारे एप्लिकेशन किसी न किसी platform चलते होंगे वही platform हमारा operating system होता है
ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है हिन्दी मे :What is operating system in Hindi?
Operating System को हम sort form मे OS कहते है, एक ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम होता है, जो अन्य कम्प्यूटर प्रोग्रामों का operate करता है. ऑपरेटिंग सिस्टम Users तथा कम्प्यूटर सिस्टम के बीच Mediator का कार्य करता है. यह हमारे द्वारा दिये गए निर्देशो (instruction) को कम्प्यूटर को समझाता है. Operating System के द्वारा दूसरे Software program तथा Hardware को operate किया जाता है.
Operating System के बिना Computer बिना किसी काम का होता है.
क्योंकि ऑपरेटिंग सिस्टम बेजान हार्डवेयर को काम करने लायक बनाता है और हार्डवेयर के ऊपर अन्य सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स को भी चलने लायक सुविधा प्रदान करता हैं
ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यक्ता क्यों पड़ती है?
ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) संपूर्ण कंप्यूटर को कंट्रोल और ऑपरेट करता है इसी के द्वारा कंप्यूटर का प्रबंधन किया जाता है
ऑपरेटिंग सिस्टम और कंप्यूटर के संबंधों को एक फ्लो चार्ट के माध्यम से समझा जाता है
ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य(work of operating System)
- कम्प्यूटर सिस्टम को सरल बनाता है
- हार्डवेयर सूचनाओं को छिपा लेता है
- सरल माध्यम उपलब्ध करवाता है
- संसाधनों का प्रबंधन करता है
- सभी अन्य एप्लिकेशन को ऑपरेट करना है
ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार हिन्दी मे
(Types of Operating System In Hindi )
- रीयल-टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम (Real Time Operating System)
- सिंगल-यूज़र ऑपरेटिंग सिस्टम (Single User Operating System)
- मल्टी-यूज़र ऑपरेटिंग सिस्टम (Multi-User Operating System)
- बैच ऑपरेटिंग सिस्टम (Batch Operating System)
1.रीयल-टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम (Real Time Operating System)
रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम को ऐसे Software या Computer Application के लिए बनाया जाता है जिनको दी गई एक निश्चित समय सीमा के भीतर दिए गए किसी Task को सफलता पूर्वक दिए गये समय सीमा के अंदर Response करना आवश्यक होता है। यदि रियल Real-Time Operating System सही समय पर प्रतिक्रिया नहीं करता है तो इससे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम को RTOS भी कहा जाता है।
2. सिंगल-यूज़र ऑपरेटिंग सिस्टम (Single User Operating System)
ऐसे सिस्टम, सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम कहलाते है जो एक समय में केवल एक ही User को हैंडल कर सकते है | उदाहरण – Windows OS , Mach OS , Android OS आदि ये सभी ऐसे सिस्टम है जो एक समय में केवल एक ही यूजर के टास्कस को हैंडल कर सकते है (One Time one User) | इसको मुख्यतः घरों में इस्तेमाल होने वाले कम्प्युटर के लिए Design किया गया है |
3. मल्टी-यूज़र ऑपरेटिंग सिस्टम (Multi-User Operating System)
ऐसे ऑपरेटिंग सिस्टम जो एक सयम में एक से ज्यादा Users को हैंडल कर सकते है मल्टीयूज़र ऑपरेटिंग सिस्टम कहलाते है | उदाहरण – Unix OS एक मल्टीयूज़र ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसमे आप एक ही समय में एक से ज्यादा Users के Request या टास्क को परफॉर्म कर सकते है (One time Multi User)|
4.बैच ऑपरेटिंग सिस्टम (Batch Operating System)
बैच ऑपरेटिंग सिस्टम (BOS) एक कंप्यूटर सिस्टम है जो कई उपयोगकर्ताओं को उनके बीच Direct Network के बिना इसका उपयोग करने की अनुमति देता है। यह सभी उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग ‘बैचों’ में रखकर इसे प्राप्त करता है, जिसका अर्थ है कि वे एक-दूसरे के साथ सीधे बातचीत नहीं कर सकते हैं। यह इसे उन अनुप्रयोगों के लिए आदर्श बनाता है जहां उपयोगकर्ताओं को एक-दूसरे के रास्ते में आए बिना किसी प्रोजेक्ट के अलग-अलग हिस्सों पर काम करने की आवश्यकता होती है।
प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम
- Windows OS
- Mac OS
- Linux OS
- Android OS
- IOS
- MS- DOS
हम आशा करते है की आपको हमारे ब्लॉग सही जानकारी हिंदी मै जो कंटेंट दिया है वो आपको पड़ने मै अच्छा लगा होगा, आज हमने What is operating System in hindi के बारे मै बताया