Windows 11 shortcut keys in Hindi

जैसे कि ह्म्म जानते है कि कंप्यूटर मे शॉर्टकट key का उपयोग कितना जरुरी हो गया है शॉर्टकट key के माध्यम से अपने जरुरी काम को आसानी तथा शीघ्रता से कर सकते है तो आज के इस post मै windows 11 मे उपयोग की जाने वाली शॉर्टकट के बारे मे जानेगे |

पिछली पोस्ट मै हमने general shortcut keys के बारे मै बात की थी |

आप को बता दे की windows 11 एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के द्वारा बनाया गया है इसमें कहीं प्रकार के शॉर्टकट की दिए गए हैं इसका उपयोग कर हम अपने कार्य को आसानी कर सके |

सामान्य शॉर्टकट keys के बारे में जानेंगे जो WINDOWS में उपलब्ध है

  • Ctrl + C या Ctrl + Insert : सिलेक्ट किए गए किसी भी टेक्स्ट आइकन इमेज आदि को कॉपी करने के लिए
  • Ctrl + A : विंडो पेज के सभी आइकन को एक साथ सिलेक्ट करने के लिए
  • Ctrl+ V या Shift+ Insert: कॉपी किए गए किसी भी टेक्स्ट आईकॉन इमेज आदि को कॉपी करने के लिए
  • Ctrl + X: सिलेक्ट किए गए किसी भी टेक्स्ट आइकन इमेज आदि को कट करने के लिए
  • Ctrl + Z: Undo करने के लिए
  • Ctrl + Y: Redo एक्शन
  • Windows key + F1: डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र में “How to get help in windows” को खोलने के लिए
  • Alt + F4: मौजूदा ऐप या विंडो को बंद करना
  • Alt + Tab: खुले हुए ऐप्स या विंडो के बीच स्विच करना
  • Shift + Dlt : सिलेक्ट किए आइटम को डिलीट करना (रीसायकल बिन को छोड़ दें).

टास्कबार और स्टार्ट मेनू पर उपयोग की जाने वाली शॉर्टकट Keys

  • Windows key या Ctrl + Esc: स्टार्ट मेन्यू को open करने के लिए
  • Windows key + X : सीक्रेट स्टार्ट मेनू खोलें
  • Windows key + T : टास्कबार की ऐप्स (पिन किए गए ऐप्स भी) पर साइकिल चलाना
  • Windows key + D : डेस्कटॉप को हाइड या शो करना

स्क्रीनशॉट लेने के लिए उपयोग की जाने वाली शॉर्टकट Keys

  • PrtScn: पूरी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेने और इसे अपने क्लिपबोर्ड पर सेव करने के लिए
  • Windows key + PrtScn: पूरे डेस्कटॉप का स्क्रीनशॉट लेने और इसे अपने कंप्यूटर में एक फोल्डर में सेव करने के लिए
  • Windows key + Shift + S:  स्निपिंग टूल मेनू ओपन करने के लिए

Advanced Shortcut Keys in windows 11

  • Windows Logo Key  + I ;Open Settings
  • Backspace :Settings Home Page की तरफ पीछे जाए
  • Windows Logo Key  + Ctrl + F4 :Virtual Desktop को क्लोज़ करे
  • Windows Logo Key  + Ctrl + Left arrow :Virtual Desktops के बीच Switch करे
  • Windows Logo Key + M :सभी ऐक्टिव विंडोज़ को Minimize करे
  • Windows Logo Key  + Ctrl + D :एक Virtual Desktop को ऐड करे
  • Windows Logo Key  + Tab :Open Task view
  • Windows Logo Key  + Spacebar :Input Language और Keyboard layout के बीच स्विच करे
  • Windows Logo Key  + Ctrl + Spacebar :पहले Select किया गया Input को सिलेक्ट करे
  • Windows Logo Key  + Ctrl + Enter :Turn on Narrator
  • Windows Logo Key  + Equal to  (=) :Open Magnifier और zoom In करे
  • Windows Logo Key  + Minus (-) :Magnifier को Zoom out करे
  • Windows Logo Key  + PrtScn :एक पूरे Window का स्क्रीन शॉट ले और ऑटोमैटिक सेव करे।

इस आर्टिकल में हमने जाना कि इसमे कौन-कौन से शॉर्टकट की होते हैं और उनके उपयोग करके हम अपना बहुत सा समय बचा सकते हैं तथा अपने Laptop या Computer पर अति शीघ्रता से कार्य कर सकते हैं हमारे दैनिक जीवन के कार्य के लिए अति आवश्यक हो गया है की हमें सभी शॉर्ट कट की के बारे में पता हो तथा बिना बिना समय व्यर्थ किया हम अपने कार्य को पूर्ण कर सके 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *